
प्रेग्ननेंट Bharti Singh सेट पर गिरते-गिरते बचीं, पति हर्ष लिंबाचिया का पारा हाई, कह दी ये बात- देखें Video
Pregnant Bharti Singh narrowly left from falling on the hunarbaaz set: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने गुदगुदे अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और उनका पांचवा महीना चल रहा है.

Pregnant Bharti Singh narrowly left from falling on the hunarbaaz Set: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने गुदगुदे अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनका पांचवा महीना चल रहा है. ऐसे में भी वो लगातार काम कर रही हैं. भारती का कहना है कि वे डिलिवरी तक काम करना चाहती हैं ताकि उनका बच्चा भी मेहनती पैदा हो. हालांकि उनके पति हर्ष लिंबाचिया हमेशा भारती के साथ रहते हैं और उनका ख्याल रखते हैं. लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद भारती को हर्ष से खूब डांट पड़ी. दरअसल, ये कपल रिएलिटी शो हुनर बाज को होस्ट कर रहा है. शूटिंग के दौरान भारती हमेशा की तरह सेट पर मस्ती कर रही थीं ऐसी हालत में वो गिरते-गिरते बचीं.
Also Read:
- भोजपुरी इंडस्ट्री की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार, वीर हनुमान विथ खेसारी लाल यादव का करें इंतजार
- पूरी फिल्म की बजट में शूट हुआ अक्षय कुमार का एक एक्शन सीन, चोट के बावजूद 'खिलाड़ी' ने पूरी की शूटिंग
- Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की मां का दावा, भोजपुरी सिंगर समर सिंह और संजय ने करवाई बेटी की हत्या
इस वजह से हर्ष को काफी गुस्सा आ गया. उन्होंने भारती को कहा कि अगर आगे से वे उन्हें कई मस्ती करती हुईं दिखाई दे गई तो पिट जाएगी. ऐसे सब नहीं चलेगा. बैठो चुपचाप.’ हर्ष का इतना देखकर भारती को पति पर प्यार आ जाता है और वो हर्ष के गाल पर किस कर लेती हैं.
View this post on Instagram
भारती ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैंने हर्ष को अपनी प्रेग्नेंसी का बताया था उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार हैं.

Pregnant Bharti Singh narrowly left from falling on the hunarbaaz set
बता दें भारती और हर्ष साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने कुछ दिनों पहले ही अपनी चौथी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है. दोनों ने बहुत ही धूमधाम से शादी की थी. शादी में कई कलाकार शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें