Top Recommended Stories

प्रीति जिंटा ने कोरोना काल के बीच शुरू की शूटिंग तो रोहित शेट्टी ने किया ये काम

प्रीति जिंटा ने महामारी के बीच शूटिंग फिर से शुरू की और रोहित शेट्टी ने कोरोना महामारी के बीच शूटिंग का अनुभव साझा किया.  

Published: July 23, 2020 8:49 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

प्रीति जिंटा ने कोरोना काल के बीच शुरू की शूटिंग तो रोहित शेट्टी ने किया ये काम 
प्रीति जिंटा और रोहित शेट्टी

नई दिल्ली: पूरा देश अब तक कोरोना का सामना कर रहा है. फ़िल्मी और मनोरंजन जगत पर इस महामारी का खासा प्रभाव पड़ा है मगर अब कुछ कलाकार सावधानी बरतते हुए शूट पर जाने लगे हैं. अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद फिर से शूटिंग शुरू कर दी है. प्रीति ने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ बूमरैंग वीडियो साझा किए. पहले वीडियो में एक्ट्रेस अपना मेकअप कराते दिख रही हैं और दूसरे में उनके बालों को स्टाइल किया जा रहा है.

Also Read:

 प्रीति जिंटा ने महामारी के बीच शूटिंग फिर से शुरू की

उन्होंने एक वीडियो में लिखा, “शो पर वापस – कोविड टेस्ट, मास्क और हैंड सैनिटाइजर के बाद. हालांकि, प्रीति ने यह नहीं बताया कि वह किसकी शूटिंग कर रही थीं.

वहीं दूसरी तरफ फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के बीत ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 के अंतिम एपिसोड को शूट किया. पोस्ट लॉकडाउन शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया.

उन्होंने लिखा, “वो कहते हैं न, समय किसी के लिए नहीं रुकता. लेकिन किसी भी तरह, इस साल हमने जो योजना बनाई थी, उसमें बाधाओं के बीच उसे पूरा कर दिया है. हमने आज मुंबई में खतरों के ‘खिलाड़ी सीजन’ 10 फिनाले की शूटिंग समाप्त कर ली, बुल्गारिया में पहले एपिसोड की शूटिंग के ठीक एक साल बाद. मुझे लगता है, ऐसे समय में, हमें अपने भाग्य पर भरोसा करना चाहिए .. क्योंकि यह योजना हमारी तुलना में बेहतर हो सकती है. अजीब लगता है, लेकिन जैसा कि वो कहते हैं न ‘यह भी ठीक हो जाएगा’.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 23, 2020 8:49 AM IST