
The Family Man फेम प्रियामणि की शादी पर उठे सवाल, पति मुस्तफा की पहली पत्नी ने शादी को बताया अवैध
Priyamani Marriage Is Illegal: द फैमिली मैन' के दोनों सीजन से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि की शादी पर सवाल उठे हैं.

Priyamani Marriage Is Illegal With Husband Mustafa Raja: द फैमिली मैन’ (The Family Man) के दोनों सीजन से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) की शादी पर सवाल उठे हैं. दरअसल उनके पति मुस्तफा (Mustafa) की पहली पत्नी आयशा ने आरोप लगाया है कि प्रियामणि और मुस्तफा की शादी गैरकानूनी है. आयशा साल 2013 में मुस्तफा से अलग हुई थीं.
Also Read:
- गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट की जगह अगर ये 5 एक्ट्रेस होती तो ज्यादा अच्छी लगतीं?
- Filmfare OTT Awards 2021: ‘Scam 1992’ बनी बेस्ट सीरीज, ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए सामंथा को भी मिला अवॉर्ड- देखें List
- 'द फैमिली मैन 2' में थे Samantha Akkineni-Shahab Ali के इंटिमेट सीन्स, एक्टर ने कहा कर दिए गए डिलीट
खबरों के मुताबिक मुस्तफा (Mustafa) की पहली पत्नी आयशा ने इस कपल की शादी को लेकर कोर्ट का रुख किया है. बताया जा रहा है कि आयशा ने कपल को लीगल नोटिस भेजा है और कहा है कि मुस्तफा (Mustafa) ने उन्हें कभी तलाक दिया ही नहीं था. साथ ही मुस्तफा के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए हैं.
View this post on Instagram
प्रियमणि (Priyamani) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में एक निजी समारोह में मुस्तफा (Mustafa) के साथ सगाई रचाई थी और साल 2017 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था. दोनों की मुलाकात बैंगलुरु में एक क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी. वहीं मुस्तफा ने उन्हें डी फॉर डांस के सेट पर प्रपोज किया था. हालांकि दोनों एक साथ हैं लेकिन उनकी शादी मुश्किल वक्त से गुजर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें