जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत और हुमा कुरैशी रेड कार्पेट पर कान फेस्टिवल की शान बढ़ा रही हैं वहीं हॉट एंड स्टाइलिश प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया में मौसम का मजा ले रही हैं, जहां से वो लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. प्रियंका को देखकर लगता है कि जैसे वे इन छुट्टियों में अपनी सारी थकान उतार लेना चाहती हैं. हाल ही में पिग्गी चोप्स ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे लाल रंग की मोनॉकनी में बीच के किनारे धूप सेंक रही हैं. उन्होंने अपने सिर पर एक बड़ी सी हैट पहनी है. Also Read - सलमान खान ने बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ को किया याद, ऐसे दी श्रद्धांजलि
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
बता दें, प्रियंका चोपड़ा जल्द सलमान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी. सलमान के साथ उनकी ये चौथी फिल्म होगी. अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ प्रियंका चोपड़ा की बॉन्डिंग काफी शानदार है. केवल मां ही नहीं प्रियंका को जब भी वक्त मिलता है वह अपनी फैमिली के लिए टाइम निकालना नहीं भूलतीं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी टीवी सीरीज क्वांटिको को खत्म करने का फैसला लिया है. अब से इस सीरीज का कोई भी सीजन दर्शकों को देखने के लिए नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में कर पायें.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.