अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में कहीं घूमने गई थीं वहां वे लड़खड़ाकर गिरने वाली थीं लेकिन उनके पति निक जोनस ने उन्हें पकड़ लिया और गिरने से बचा लिया.एक वीडियो में निक और प्रियंका एक गली में हाथों में हाथ पकड़कर चल रहे थे. काली ड्रेस पहने प्रियंका प्रशंसकों का अभिवादन करने में व्यस्त थीं, इसी बीच प्रियंका अचानक से फिसल गईं. Also Read - Aashram के 'निराला बाबा' बॉबी देओल को वेब सीरीज़ के बाद आने लगे फीमेल फैंस के फोन, मां को बोलीं....
PICS: उर्वशी रोतैला ने नहाते हुए शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने पूछा- मेकअप करके कौन नहाता है? Also Read - Eijaz Khan-Pavitra Puniya में हौले-हौले हो गया है प्यार, इस रोग की कोई दवा नहीं
लेकिन ऐसे मौके पर निक उनके साथ थे. उन्होंने प्रियंका को अपनी बाहों में पकड़ लिया और प्रियंका संभल गईं जिसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान और फिर हंसी आ गई.
यह उन मौकों में से था जिनके कारण निक और प्रियंका सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले सेलीब्रिटीज बन गए.
पिछले दिसंबर जोधपुर में हुई उनकी शादी ने दुनियाभर की मीडिया का ध्यान खींचा था. यह जोड़ा हाल ही में ‘जोनस ब्रदर्स’ के सिंगल ‘सकर’ में दिखा था.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.