नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड अभीनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी ड्रेस के कारण एक बार फिर चर्चा में आई हैं. हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड में पति निक के साथ पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया. अवॉर्ड शो में प्रियंका काफी बोल्ड नजर आईं. प्रियंका ने स्टाइलिश सैटिन गाउन पहना था जिसका फ्रंट काफी डीप था. इस गाउन में प्रिंयका किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थी. उनकी ये ड्रेस कुछ फैंस को पसंद आई वहीं कुछ यूजर्स इसे देखकर भड़क भी गए. उन्होंने कहा- डरावना. भद्दा. एक ने लिखा- इससे अच्छा तो बॉलीवुड में आने के दौरान बेहतर कपड़े पहनती थीं प्रियंका चोपड़ा. वहीं एक यूजर ने कहा कि शादी के बाद यही होता है. वहीं यूजर्स के कमेंट पर एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती का रिएक्शन सामने आया है. Also Read - Tajmahal In Pakistan: पाकिस्तान में भी बन गया ताजमहल! जानें किसके इश्क में इतना दम है...
सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने प्रियंका के समर्थन में लिखा- ‘क्या कभी कोई किसी मर्द के पेट पर कमेंट करता है? मुझे लगता है कि प्रिंयका अपने पेट को छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हैं और यही चीज इस फोटो को और खूबसूरत बनाती है. यही वजह है कि उन्हें रॉकस्टार कहा जाता है. उनका कॉन्फिडेंस और वह दूसरों के लिए इन्सपिरेशन हैं.’
प्रियंका ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा THIS GUY ग्रैमी2020. गाउन के साथ उन्होंने मैचिंग डायमेंड इयररिंग पहनी हुई है. बालों को खुला रखा है. वहीं निक गोल्डन कलर के सूट में नजर आ रहे हैं.