Bollywood Stars Congratulate Varun Dhawan-Natasha Dalal: वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan-Natasha Dalal) रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट ‘द मेन्शन हाउस’ (The Mansion House) में इस कपल ने सात फेरे लिए. बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर नवविवाहित जोड़ी वरुण-नताशा को उनके जीवन की नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “वरुण नताशा, आपको सभी के प्यार और आजीवन खुशी की बधाई.” Also Read - Saina Trailer: 'नंबर वन के सपने पालना खतरे से कम नहीं होता', Parineeti की 'साइना' मार देगी

Varun Dhawan-Natasha Dalal
Photo Credit: Instagram/@varundvn
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “वरुण और नताशा को बधाई. वैवाहिक आनंद में आपका स्वागत है. सैफ और करीना की तरफ से.” माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, ” वरुण और नताशा को बधाई. आप दोनों को जीवन भर प्यार और खुशी की अनंत शुभकामनाएं.” श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, “बधाई हो बब्दू और नत्स.” Also Read - Khatron Ke Khiladi 11 में नजर आएंगे अभिनव और रुबीना? रोहित शेट्टी के शो में करेंगे हर खतरे का सामना
इलियाना डीक्रूज ने पोस्ट किया, “नताशा और वरुण को बधाई. वरुण धवन आप भाग्यशाली व्यक्ति हैं.” आगामी फिल्म जुग जुग जियो में वरुण के साथ अभिनय करने वाले कियारा आडवाणी ने लिखा, “जुग जुग जियो नताशा और वरुण. आप दोनों को जीवन भर खुशी और प्यार की शुभकामनाएं.” Also Read - Shriya Saran की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, Lip Lock करते नज़र आए पति-पत्नी

Varun Dhawan and Natasha Dalal (Photo Courtesy: Viral Bhayani/ India.com)
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “बहुत-बहुत बधाई प्यारे वरुण-नताशा. दो साथ में काफी अच्छे दिख रहे हैं, वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनाएं.” भूमि पेडनेकर ने व्यक्त किया, “वरुण-नताशा को ढेरों बधाई. आप दोनों के प्यार और खुशी से भरे जीवन की कामना करती हूं.” परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “वीडी और नताशा को बधाई. अब मैं लड्डू भेजूंगी और आप उन्हें खाएंगे. आप दोनों को शुभकामनाएं.”

Varun Dhawan Natasha Dalal Marriage Photo
24 जनवरी को वरुण ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी रचा ली है, जिसके बाद से बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उन्हें शुभकामना भरे संदेश भेज रहे हैं. वहीं वरुण के फैंस भी खासा उत्साहित दिख रहे हैं.