मशहूर डांसर और कई सारे रियलिटी शो का हिस्सा रहे पुनीत पाठक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड निधी सिंह के साथ शादी रचाई है. दोनों की शादी में टीवी के कई सारे सितारों ने हिस्सा लिया था. शादी और रिसेप्शन से जुड़ी कई सारी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस शो में कॉमेडियन भारती,मुक्ति मोहन,मौनी रॉय जैसे सितारों ने हिस्सा लिया था. Also Read - Video: जिम में पसीना-पसीना हुईं निधी सिंह-रानी चटर्जी, कहा- It's time for happy hour
पुनीत पाठक और निधि सिंह की शादी बेहद कमाल की थी और दोनों की जोड़ी साथ में बेहद खास लग रही है और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ब पुनीत पाठक और निधि सिंह की शादी की बाद की रिश्मों के लगातार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें पुनीत पाठक और निधि सिंह अंगूठी ढूंढ़ने वाला खेल खेलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि निधि औऱ पुनीत ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है और परिवार के साथ मिलकर अंगूठी खोजने वाली रश्में कर रहे हैं. दोनों ने अपनी आंखों को बंद कर रखा है. हालांकि, आखिरकार इस खेल में निधि की जीत हो जाती है और पुनीत उनकी इस जीत से बेहद खुश होते हैं.