पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का फेमस चेहरा सोनम बाजवा को आज हर कोई जानता है. सोनम की पॉपुलेरिटी इतनी है कि वह हर नए पंजाबी गाने में नजर आने लगी हैं. कुछ साल पहले तक काफी काम लोग उन्हें जानते थे लेकिन इन दिनों वह अपनी फिटनेस और क्यूटनेस के कारण यूथ के बीच काफी फेमस हैं. खास तरह की स्लिम ट्रिम फिगर के कारण वह एक्ट्रेस कम और सेलिब्रिटी मॉडल ज्यादा लगती हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa) on
सोनम बाजवा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सोनम कैलबिन क्लेन स्पोर्ट्स वियर में नजर आ रही हैं. एक दिन पहले अपलोड हुई इस तस्वीर को अभी तक 2 लाख 46 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये तो बात हुई स्पोर्ट्स बियर की..सोनम कुथ भी कैरी करें उनपर सब कुछ काफी अच्छा लगता है. उनकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सोनम अभी तक पंजाब 1984, कैरी ऑन जट्टा, मंजे बिस्तरे, सरदार जी 2 और भी काफी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लोग उनके लुक के अलावा उनकी एक्टिंग के भा फैन हैं और शायद यही कारण है कि उन्होंने काफी जल्दी यूथ के बीच में अपनी जगह बना ली है. पंजाबी फैमिली में जन्मीं 25 सोनम बाजवा फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एयर हॉस्टेस के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
सोनम की लास्ट फिल्म कैरी ऑन जट्टा 2 थी जिसमें सोनम के अलावा गुरप्रीत गुग्गी, गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों और जसविंदर भल्ला थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.