R Madhavan की Rocketry: The Nambi Effect की रिलीज डेट आई सामने, शाहरुख खान का है स्पेशल रोल

Rocketry: The Nambi Effect Releasing Date: यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन की यात्रा को दर्शाती है, जो इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर थे

Published: September 28, 2021 12:52 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

R Madhavan की Rocketry: The Nambi Effect की रिलीज डेट आई सामने, शाहरुख खान का है स्पेशल रोल
माधवन की 'रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट' अगले साल 1 अप्रैल को होगी रिलीज

Rocketry: The Nambi Effect Releasing Date: आर. माधवन (R. Madhavan) के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित पहली फिल्म ‘रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट’ की रिलीज की तारीख की घोषणा सोमवार को की गई. यह फिल्म 1 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निमार्ताओं के एक आधिकारिक बयान के माध्यम से घोषणा की गई, जिसमें लिखा गया है कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बहुप्रतीक्षित ‘रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट’ 1 अप्रैल 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज (Rocketry: The Nambi Effect Release Date) होगी. हमने यह फिल्म बहुत प्यार और समर्पण के साथ बनाई है. अब तक आपने हमें जो समर्थन दिया है उसके लिए टीम रॉकेट्री आपकी आभारी हैं.

Also Read:

View this post on Instagram

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन की यात्रा को दर्शाती है, जो इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर थे, और एक जासूसी घोटाले के घेरे में फंस गए थे. माधवन अपनी पहली निर्देशित फिल्म में नंबी नारायणन की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने फिल्म का निर्माण और लेखन भी किया है, जिसे भारत, जॉर्जिया, रूस और फ्रांस के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है.

View this post on Instagram

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

फिल्म में सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर सहित कलाकारों की टुकड़ी भी शामिल है, फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या की विशेष भूमिका है. ‘रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट’ को हिंदी, तमिल और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में शूट किया गया है, और इसे तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 28, 2021 12:52 PM IST