बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, राधिका आप्टे की नेटफ्लिक्स कंपनी के साथ ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वो ‘लस्ट स्टोरी’ और सैफ अली खान की ‘सेक्रेड गेम्स’ में नज़र आ चुकी हैं और अभी हाल ही रिलीज हुई वेब सीरीज ‘घुल’ में राधिका की जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद वे चर्चा में आ गई हैं. Netflix के साथ लगातार तीन प्रोजेक्ट करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उनके मीम्स भी आपस में शेयर किए जा रहे हैं. बता दें कि राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स की जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोग जय और वीरु की जोड़ी तक बता रहे हैं. उन सबका यह कहना है कि नेटफ्लिक्स पर इस समय राधिका आप्टे का कब्जा है. Also Read - The Girl On The Train: नशे में धुत्त नज़र आई परिणीति चोपड़ा, रिलीज हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला टीज़र
बता दें, नेटफ्लिक्स पर पिछले दिनों प्रसारित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ काफी चर्चा में रही थी. इसके संवादों को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. वहीं, अब राधिका आप्टे स्टारर ‘घुल’ की भी काफी चर्चा है. आप राधिका आप्टे के कारण ही नेटफ्लिक्स की नई टीवी सीरीज को देख सकते हैं. यह टीवी सीरीज एक कैदी के जेल जीवन की कहानी है, जिसकी पूरी दुनिया में लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी. कहानी कुछ यूं है कि एक कैदी को रिमोट सैन्य पूछताछ केंद्र (Remote Military Interrogation Centre) में लाया जाता है. यहां उससे पूछताछ में उसके जीवन की कुछ शर्मनाक कहानियों का रहस्य खुलता जाता है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.