बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय इस वक्त मुंबई के नानावती अस्पताल में हैं. दरअसल एक्टर को कुछ दिन पहले कारगिल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्टोक हुआ था. इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई लाया गया और अस्पताल में एडमिट करवाया गया. अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल रॉय की हालात में सुधार आ रहा है. उनकी तबीयत पहले से काफी ठीक बताई जा रही है. राहुल के दोस्त और प्रोड्यूसर अश्विनी कुमार ने बताया कि राहुल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. Also Read - Rahul Roy Health: ब्रेन स्ट्रोक से जंग जीतकर वापस घर लौटे राहुल रॉय, लिखा 'मुझे लंबा सफर तय करना है'
ईटाइम्स को राहुल रॉय का एक वीडियो हाथ लगा है जिसमें एक्टर गार्डन एरिया में बैठे दिख रहे हैं. वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं. अश्विनी कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “राहुल ने अब खाना शुरू कर दिया है. हालांकि अब वो अभी हल्का खाना ले रहे हैं. अभी भी उनके ब्रेन में एक क्लॉट है जो थोड़े समय में घुल जाएगा. पूरी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा लेकिन अभी तक वो ठीक है.’ Also Read - Rahul Roy Health Update: राहुल रॉय के दिमाग और दिल की हुई एंजियोग्राफी, अस्पताल में हुए 21 दिन- See Video
बता दें कि, राहुल रॉय करगिल में फिल्म ‘LAC – लिव द बैटल’ की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान वह ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए. निशांत सिंह मलखानी की यह डेब्यू फिल्म हैं. कारगिल का तापमान -15 डिग्री सेंटीग्रेड है. उन्हें Aphasia की दिक्कत हुई है. मुझे हर दिन खून की खांसी होती है. यह किसी के जीवन में सबसे मुश्किल शूट होगा. यह 90 मिनट की एक-शॉट फिल्म होगी.”