Top Recommended Stories

Rahul Vaidya Net Worth: इंडियन आइडल सीजन 1 के रनर अप थे राहुल वैद्य, नेट वर्थ सुनकर हो जाएंगे हैरान

Rahul Vaidya Birthday Special Net Worth: राहुल वैद्य ने इंडियन आइडल सीजन 1 के विनर रहे थे और वहीं से उनका चमकता हुआ करियर शुरु हुआ था.

Published: September 23, 2021 2:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Rahul Vaidya to Sing For Salman Khan in Radhe: Your Most Wanted Bhai? Read on
Rahul Vaidya to Sing For Salman Khan in Radhe: Your Most Wanted Bhai? Read on

Rahul Vaidya Birthday Special Net Worth: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) टेलीविजन जगत के जाने माने नाम हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इंडियन आइडल सीजन 1 के विनर रहे थे और वो यही से उन्होंने अपना चमकता हुआ करियर शुरु हुआ था. बता दें कि आज सिंगर आज अपना 34वां जन्मदिन मनारहे हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने करियर शुरू होने के बाद ना सिर्फ गाने गाए बल्कि रियलिटी शो ‘आजा माहि वे’ और झूम इंडिया भी होस्ट किया है.

Also Read:

साजिद वाजिद ने कंपोज किया था राहुल का गाना
राहुल ने फिर साल 2005 में तेरा इंतजार गाना गाया जिसे साजिद वाजिद ने कंपोज किया था. गाने को फैंस द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा राहुल ने एक लड़की अंजानी सी गाना गाया और साथ ही कई अनप्लगड सॉन्ग्स भी गाए. इंडियन आइडल के अलावा राहुल वैद्य जो जीता वही सुपरस्टार, म्यूजिक का महामुकाबला में भी भाग ले चुके हैं. इन शोज में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.

बिग बॉस 14 से मिली पॉपुलैरिटी
बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने के बाद राहुल वैद्य की पॉपुलैरिटी रातों रात बढ़ गई. वो शो के रनर अप जरूर रहे लेकिन उन्हें दर्शकों का प्यार खूब मिला था. राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के बाद खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया. यहां भी वो एक के बाद एक कई मुश्किल स्टंट करते नजर आए थे, हालांकि वो शो में विजेता बनकर नहीं उभऱ पाए.

नेट वर्थ है इतना
एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल की नेट वर्थ 3 करोड़ तक की है, इसके साथ ही वो 1 लाख तक अपनी फीस चार्ज करते हैं. राहुल का मुंबई, अंधेरी में शानदार अपार्टमेंट है जिसमें वह मां और अब पत्नी दिशा परमार के साथ रहते हैं. इसके अलावा राहुल का नागपुर में भी घर है. राहुल के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें ऑडी, रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसे बड़ी लग्जरी ब्रैंड्स की गाड़ियां शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें