Top Recommended Stories

Badhai Do Trailer: भूमि पेडनेकर को है लड़कियों में इंटरेस्ट, फिर क्यों करते हैं राजकुमार शादी? lavender Marriage है सीक्रेट?

Badhai Do Trailer Released: जंगली पिक्चर्स इस बार बधाई हो की फ्रेंचाइजी 'बधाई दो' के साथ पूरी तरह से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. राजकुमार और भूमि पेडनेकर स्टार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Updated: January 25, 2022 12:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

raj kummar rao bhumi pednekar badhai do trailer release lesbian based lavender marriage concept reveals
raj kummar rao bhumi pednekar badhai do trailer release

Badhai Do Trailer Released: जंगली पिक्चर्स इस बार बधाई हो की फ्रेंचाइजी ‘बधाई दो’ के साथ पूरी तरह से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. राजकुमार और भूमि पेडनेकर स्टार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वीडियो में दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री दिख रही हैं. राजकुमार पुलिस की भूमिका में हैं. वही भूमि (सुमि) लेस्बियन लड़की का रोल निभा रही हैं. जिनकी उम्र 31 साल हो चुकी है. उनपर शादी का काफी दबाव है. लेकिन भूमि को लड़कियों में रूचि होती है. उनकी एक गर्लफ्रेंड भी होती है जिनके साथ वे शारीरिक संबंध बनाती हैं. सबकुछ जानते हुए राजकुमार यानि शार्दुल भूमि को अपने साथ शादी के लिए मना लेते हैं. लेकिन उसके बाद जो होता है वो देखने वाला है.

Also Read:

बधाई दो के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

फिल्म में ने केवल कॉमेडी और इमोशन्स की भरमार है, बल्कि यह पारिवारिक नाटक सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषय से भी संबंधित है, जिसकी झलक हमें ट्रेलर में देखने मिली है. जबकि ज़्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है, फिल्म का विषय “लैवेंडर विवाह” के कांसेप्ट को सूक्ष्मता से उजागर करता है, जो इसे मस्ट-वॉच बनाता है.

हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित फिल्म, सिनेमाघरों में इस साल रिलीज होने वाली सबसे प्रतीक्षित फैमिली एंटरटेनर में से एक है. राजकुमार और भूमि के अलावा, इस फैमिली एंटरटेनर में सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे, शशि भूषण जैसे अनुभवी कलाकारों की टोली नज़र आएगी, जो कहानी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ज़ी म्यूज़िक के म्यूजिक लेबल के साथ, फिल्म में कुछ फुट-टैपिंग चार्टबस्टर्स शामिल किए गए है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखी जा सकता है जिन्हें अमित त्रिवेदी, तनिष्क बागची, अंकित तिवारी और खामोश शाह ने कंपोज़ किया है. गाने के लिरिक्स वरुण ग्रोवर, वायु, अनुराग भूमिया, अज़ीम शिराज़ी और अन्विता दत्त ने लिखे हैं.

जंगली पिक्चर्स की ‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है, जिसे अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 12:09 PM IST

Updated Date: January 25, 2022 12:11 PM IST