बर्फ में 8 दिनों तक मुमताज को कंधे पर उठाकर चले थे Rajesh Khanna, बाद में ऐसी हो गई थी 'काका' की हालत

ऐसा ही एक किस्सा है जब राजेश खन्ना खूबसूरत और जानी मानी अभिनेत्री मुमताज को अपने कंधों पर लेकर बर्फ में चले थे.

Published: July 28, 2021 1:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

बर्फ में 8 दिनों तक मुमताज को कंधे पर उठाकर चले थे Rajesh Khanna, बाद में ऐसी हो गई थी 'काका' की हालत
राजेश खन्ना और मुमताज

नई दिल्ली: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनका स्टारडम आज तक बरक़रार है. अपने अभिनय और अपनी पर्सनालिटी से हर किसी को अपना दीवाना बना लेने वाले राजेश खन्ना ने अपने फ़िल्मी सफर में कई बड़ी हिट फिल्मे दी हैं. उन्होंने 1969 से 1971 की अवधि में लगातार 15 अलग अलग हिट फिल्मों में अभिनय किया, और एक कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड बनाया. फैन्स उन्हें प्यार से ‘काका’ भी बुलाते थे. राजेश खन्ना से जुड़ी कई कहानियां हैं जिन्हें बार बार याद किया जाता है.

अपनी फिल्मों, अपने किरदारों और अपने किस्सों की वजह से आज भी लोग ‘काका’ को याद करते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है जब राजेश खन्ना खूबसूरत और जानी मानी अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) को अपने कंधों पर लेकर बर्फ में चले थे. जी हां आपको यह सुनकर हैरानी ज़रूर हुई होगी मगर यह सच है.

rajesh khanna and mumtaz

दरअसल राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे आइकोनिक जोड़ी मानी जाती है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. ‘प्रेम बंधन’, ‘अपना देश’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दो रास्ते’ और ‘आप की कसम’ जैसी कई फिल्मों में दोनों को एक साथ देखा गया है और लोगों ने इन्हें एक साथ पसंद भी किया है.

एक इंटरव्यू में मुमताज ने खुद इस बारे में बताया था कि राजेश खन्ना उन्हें अपने कंधे पर आठ दिनों तक बर्फ में लेकर चले थे और इससे उनके शरीर पर लाल निशान पड़ गए थे. उन्होंने बताया था कि ”जब हम मनमोहन देसाई की फिल्म ‘रोटी’ का क्लाइमेक्स शूट कर रहे थे तो उन्हें मुझे कंधे पर उठाकर बर्फ में चलना था. हर सुबह हम इसकी प्रैक्टिस और शूटिंग करते थे. हमने ऐसा लगातार आठ दिनों तक किया और उन्हें मुझे कंधे पर आठ दिनों तक उठाना पड़ा.”

Mumtaz: Rajesh Khanna was very close to me - Rediff.com movies

मुमताज ने आगे बताया था कि लगातार आठ दिनों तक ऐसा करने से राजेश खन्ना के कंधे पर लाल निशान पड़ गए थे और उनकी हालत ख़राब हो गई थी. बता दें कि जुलाई 2012 में राजेश खन्ना का बीमारी के चलते निधन हो गया था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.