Top Recommended Stories

Rajinikanth Wedding Anniversary: इंटरव्यू लेने आई लता रंगाचारी को दिल दे बैठे रजनीकांत, कुछ ऐसी है कहानी

Rajinikanth And Latha Rangachari 40th wedding Anniversary: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की लव स्टोरी के बारे में बेहद कम ही लोगों को पता होगा, आज इस कपल की शादी को शादी को 41 साल हो गए हैं.

Published: February 26, 2022 3:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Rajinikanth latha rangachari love story
Rajinikanth latha rangachari love story

Rajinikanth And Latha Rangachari 40th wedding Anniversary: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) आज अपनी शादी की 41वीं सालगिरह मना रहे है. रजनीकांत की फ़िल्मी ज़िन्दगी के बारे में तो किसी को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी के बारे में उनका हर फैन जानना चाहता है. रजनीकांत और उनकी पत्नी लता रंगाचारी (Latha Rangachari) की लवस्टोरी शादी तक कैसे पहुंची? इस सवाल का जवाब बेहद कम लोगों को ही पता होगा. (Rajinikanth And Latha Rangachari Love Story) रजनीकांत ने लता ने 26 फरवरी, 1981 को शादी की थी, रजनीकांत की लता के साथ लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

Also Read:

रजनीकांत-लता रंगाचारी की पहली मुलाक़ात

रजनीकांत 1979 में आई बॉलीवुड फ़िल्म ‘गोलमाल’ की तमिल रीमेक ‘थिल्लू मल्लू’ की शूटिंग कर रहे थे और इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनके पास इंटरव्यू लेने के लिए एक लड़की आती है और उसी वक्त रजनीकांत सामने बैठी इंटरव्यूर को अपना दिल दे बैठते हैं। ये इंटरव्यू लेने आई लड़की कोई और नहीं, ‘लता रंगाचारी’ रहती हैं. लता, इतिराज कॉलेज की स्टूडेंट थी, जो अपने कॉलेज की मैगजीन के लिए इंटरव्यू लेने आती थी.

इंटरव्यू में लिखी गयी एक नयी प्रेम कहानी

इंटरव्यू लेने पहुंची लता को पहली बार देखते ही रजनीकांत को उनसे प्यार हो गया था. इंटरव्यू के दौरान दोनों काफी कंफटेबल थे, जिसकी खास वजह दोनों का बेंगलुरु से कनेक्शन था. इतना ही नहीं रजनीकांत ने इंटरव्यू खत्म करते ही रजनीकांत ने लता से कहा- ‘मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ।’ ये बात सुनकर लता शॉक्ड़ हो जाती हैं और लता ने मुस्कुराते हुए इतना जरूर कहा था कि इसके लिए उन्हें उनके माता-पिता से बात करनी होगी.

आज भी बरकरार है इश्क

रजनीकांत (Rajinikanth) और लता की दो बेटियां हैं. बड़ी का नाम ऐश्वर्या, जबकि छोटी का सौंदर्या है. ऐश्वर्या की शादी धनुष से हुई थी, जो कि साउथ के मशहूर एक्टर हैं। हालांकि, इसी साल जनवरी में धनुष और ऐश्वर्या ने तलाक ले लिया. बता दें कि धनुष बॉलीवुड मूवी रांझणा, षमिताभ और अतरंगी रे में काम कर चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 3:25 PM IST