Top Recommended Stories

धनुष-ऐश्वर्या के अलग होने से बुरी तरह टूट गए हैं रजनीकांत, वापस रिश्ता जोड़ने की हो रही है कोशिश!

Rajinikanth Badly Affected By Aishwaryaa And Dhanush Split: रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी-दामाद ऐश्वर्या (Aishwarya) और धनुष (Dhanush) ने शादी के 18 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. ऐसे में इस फैसले से फैंस सहित उनके परिवारवाले भी बेहद दुखी है.

Updated: January 27, 2022 4:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Rajinikanth ‘Badly Affected’, Urges Aishwaryaa And Dhanush to Save Their Marriage
Rajinikanth ‘Badly Affected’, Urges Aishwaryaa And Dhanush to Save Their Marriage

Rajinikanth Badly Affected By Aishwaryaa And Dhanush Split: रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी-दामाद ऐश्वर्या (Aishwarya) और धनुष (Dhanush) ने शादी के 18 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. ऐसे में इस फैसले से फैंस सहित उनके परिवारवाले भी बेहद दुखी है. रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी-दामाद ऐश्वर्या (Aishwarya) और धनुष (Dhanush) ने शादी के 18 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. ऐसे में इस फैसले से फैंस सहित उनके परिवारवाले भी बेहद दुखी है. फैंस 18 साल बाद उनकी शादी टूटने की न्यूज से बहुत निराश थे और सोशल मीडिया पर अपना दुख भी साझा कर रहे थे. फैंस की तरह ही रजनीकांत (Aishwaryaa And Dhanush Separation) भी यही चाहते हैं कि उनकी बेटी का घर दोबारा बस जाए. इसीलिए उन्होंने दोनों को मिलाने के लिए खुद रजीनकांत हर तरह की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read:

धनुष और ऐश्वर्या ने 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, इस पोस्ट में उनकी 18 साल की शादी टूटने और अलग होने की अनाउंसमेंट थी. लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये प्यारा जोड़ा अब साथ में नहीं रहेगा. वैसे बता कें कि ये पहली बार नहीं है जब धनुष और ऐश्वर्या के बीच तनातनी और झगड़ा हो रहा है. इसके पहले भी दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी है. लेकिन इस बार दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया है, जिसका असर रजनीकांत पर सबसे अधिक पड़ा है.

खबरों की मानें तो रजनीकांत पर बेटी के सेपरेशन का बुरा असर पड़ा है, वो बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सेपरेशन टेम्परेरी है. वो अपनी बेटी से उसकी शादी में सुधार करने का आग्रह भी कर रहे हैं. अब फैंस भी ये उम्मीद लगा रहे हैं कि शायद अब रजनीकांत ही इन दोनों की सुलह करवा पाएं. हालांकि, रजनीकांत ने अभी तक ऐश्वर्या और धनुष के इस फैसले के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. दिग्गज एक्टर को आखिरी बार पोंगल पर फैंस का अभिवादन करते हुए देखा गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 4:01 PM IST

Updated Date: January 27, 2022 4:02 PM IST