
कोरोना महामारी के बीच राजकुमार राव ने कराया हेयरकट, सैलून से शेयर की तस्वीर
Rajkumar Rao Instagram Post: राजकुमार राव कोरोनावायरस महामारी के बीच बाल कटवाने रविवार को एक सैलून पहुंचे.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना देने वाले एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) कोरोनावायरस महामारी के बीच बाल कटवाने रविवार को एक सैलून पहुंचे. राजकुमार ने इंस्टाग्राम (Rajkumar Rao Instagram Post) पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम उनके बालों को काटते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में राजकुमार राव मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
Also Read:
- बैकग्राउंड डांसर थीं दीया मिर्जा, राजकुमार राव ने बिना खाए बिताई रातें... ऐसी है Bheed के स्टारकास्ट की स्ट्रगल स्टोरी
- Bheed Teaser : लॉकडाउन के दर्द को फिर से ताजा कर देगी राजकुमार राव की 'भीड़', सामने आया टीजर वीडियो
- Monica, O My Darling Video: हुमा कुरैशी ने अपने डांस से दिलाई हेलन की याद, स्टेज पर छाए राजकुमार राव
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए कहा, “आलिम हकीम को अपने सैलून में सुरक्षित महसूस कराने के लिए धन्यवाद. आलिम हकीम के सैलून में सभी सरकारी दिशानिर्देशों के पालन में मेरा हेयर कट हुआ है.”
बता दें कि राजकुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव है. वर्कफ्रंट की बात करें तो, राजकुमार को हंसल मेहता की कॉमेडी ड्रामा ‘छलांग’ में नुसरत भरुचा के साथ देखा जाएगा. वह ‘लूडो’, ‘रूही आफजाना’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे. आप यह भी जान लें कि राजकुमार राव की फ़िल्म ओमेर्ता (Omerta) zee5 पर हाल ही में रिलीज हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें