बॉलीवुड के ‘न्यूटन’ राजकुमार राव जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ को लेकर आने वाले हैं. रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म कमल पांडे द्वारा लिखित ये फिल्म 10 नवम्बर को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग लखनऊ और इलाहाबाद में हुई है. Also Read - Roohi स्टार्स ने ऐसे हैंडल किया रैपिड फायर राउंड, इस अंदाज़ में दिए सवालों के जवाब
खबरों के मुताबिक, फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं पर आधारित है. यह मध्यम वर्ग के दो साधारण लोगों सत्येंद्र मिश्रा और आरती शुक्ला की कहानी है, जिनकी शादी होने जा रही होती है, लेकिन आरती अपने सपनों को पूरा करने का निर्णय लेती है, और सत्येंद्र को मंडप में अकेला छोड़ जाती है. पांच साल बाद कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है, जब आईएएस अधिकारी बन चुके सत्येंद्र को पीसीएस अधिकारी आरती का मामला सौंपा जाता है. Also Read - Janhvi Kapoor-Rajkummar Rao स्टारर फिल्म 'रूही' के ऊपर थी ये बड़ी ज़िम्मेदारी, VIDEO में जानिए कैसा रहा माहौल
Also Read - Roohi Box Office Collection Day 3: 'रूही' की कमाई में तीसरे दिन आया बड़ा उछाल, वीकेंड पर चला Janhvi का जादू
फिल्म निर्देशक का कहना है कि फिल्म आश्चर्यजनक मोड़ लेती है और वह खुश हैं कि उन्हें अपनी पसंद के सितारों के साथ काम करने का मौका मिला.
वहीं, निर्माता ने कहा, “जब रत्ना जी ने मुझे ‘शादी में जरूर आना’ की कहानी सुनाई तो हमें लगा कि इस खूबसूरत कहानी पर फिल्म जरूर बनाई जानी चाहिए.हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.”
(Input with IANS)