Rakhi Sawant Birthday: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने अपने हुस्न और अपनी बोल्डनेस से हमेशा सुर्खियां बंटोरी है. हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली इस अदाकारा को लोग राखी सावंत (Rakhi Sawant) के नाम से जानते हैं. सिनेमा जगत में अपने विवादास्पद बयानों के कारण अक्सर चर्चा का विषय बनने वाली राखी सावंत का आज (Happy Birthday Rakhi Sawant) जन्मदिन है. 25 नवंबर 1978 को मुंबई में जन्मी राखी का असली नाम नीरू भेद है.Also Read - एक बार फिर से प्यार में हैं राखी सावंत, इसके पहले बॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़कर और स्वयंवर करके भी नहीं मिला था प्यार
राखी सावंत ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत सुपर गर्ल से की थी वहीं राखी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत अग्निचक्कर से की.
फिल्मों में राखी ने आइटम डांस को अपना स्ट्रेंथ बनाया और अपने हॉट डांस मूव्स से युवा दिलों पर राज किया. राखी सावंत टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिगबॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर राखी खूब एक्टिव रहती हैं. बर्थडे पर देखिए राखी (Rakhi Sawant Bold Photos) की कुछ बोल्ड फोटोज: Also Read - छह साल छोटे आदिल खान दुरार्नी के साथ रिश्ते में हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत, कहा- 'परिवार है रिश्ते के खिलाफ'
Also Read - राखी-उर्फी के रिश्ते में आई दरार? Urfi Javed ने गिफ्ट में मिली कार पर ली चुटकी, Video में बोलीं- जो मुझसे जले वो...
बता दें कि राखी अपने वीडियोज को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह पर राखी बड़ी बेबाकी से तंज मारती हुई भी दिखाई देती हैं. बता दें कि साल 2014 में राखी ने अपनी एक स्वतंत्र राजनीति पार्टी राष्ट्रीय आम पार्टी भी बनाई थी.