
राखी सावंत का दर्द नहीं हो रहा कम, बोलीं- आदिल मेरा शौहर....गर्लफ्रेंड ने अगर की ताका-झांकी वायरल कर दूंगी फोटोज़
राखी सावंत अपनी मां की मौत के दर्द से अभी उबर भी नहीं पाईं थी कि आदिल खान दुर्रानी से उनकी शादी के खतरे ने फिर उनकी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया.

राखी सावंत अपनी मां की मौत के दर्द से अभी उबर भी नहीं पाईं थी कि आदिल खान दुर्रानी से उनकी शादी के खतरे ने फिर उनकी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया. राखी की सीक्रेट शादी शुरू से ही सुर्खियों में बनी हुई है. राखी ने बताया कि आदिल के कहने पर ही उन्होंने अपनी शादी को 7..8 महीने तक छिपाए रखा. जब राखी को भनक लगी की आदिल का बाहर कहीं और अफेयल चल रहा है तो उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ये फोटोज़ आग की तरह फैल गईं और चारों तरफ राखी की शादी की चर्चा होने लगी. अब हाल ही में राखी ने फिर अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर नाराज़ होती दिखाई दे रही हैं.
Also Read:
राखी ने कहा उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए अब उनके पास खोने के लिए कुछ नही है. राखी ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से आदिल गर्लफ्रेंड को बताना चाहती हूं कि जब मैं बिग बॉस मराठी में थी एक डेढ़ महीना तब तुमने बहुत फायदा उठाया. नाम नहीं बताऊंगी. वक्त आने पर फोटोज़ और वीडियोज़ दिखाऊंगी.
View this post on Instagram
इसलिए आदिल आपने मेरी 8 महीने की शादी खामोश रखवाई अफेयर्स करने के लिए. आदिल तुम मुझे कहते हो तुम मेरी भगवान हो. खुदा के बाद मैं तुमसे प्यार करता हूं. लेकिन ये झूठ है. मुझे बीवी बनना है. बच्चों की मां बनना है. मैं इंसान बनना चाहती हूं.
बस अभी मैं इनके अफेयर्स के फोटोज़..वीडियोज़ कुछ नहीं दिखाना चाहती. उस औरत को शर्म आनी चाहिए एक औरत..औरत का घर उजाड़ रही है. जब मैं पलके झुका कर बर्दाश्त करती हूं तो मुझे अपने स्वाभिमान के लिए लड़ना भी आता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें