Top Recommended Stories

OMG..! Rakhi Sawant अब तक हैं अनमैरिड? शादीशुदा होने का दावा है गलत? सच आ गया सामने

राखी (Rakhi Sawant) और रितेश के रिश्ते पर सवाल उठे हैं मगर इस बार एक ऐसा खुलासा हुआ है जिससे सबका दिल हिल गया है.

Published: January 25, 2022 12:54 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

OMG..! Rakhi Sawant अब तक हैं अनमैरिड? शादीशुदा होने का दावा है गलत? सच आ गया सामने
राखी सावंत

नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जब से वो गई हैं शो की टीआरपी में इज़ाफ़ा हो गया है. राखी सावंत हिंदी सिनेमा में अपने विवादास्पद बयानों के कारण अक्सर चर्चा का विषय भी बनी रहती हैं. राखी की प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा उनकी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में रहती है. बिग बॉस 15 में जब राखी (Rakhi Sawant) ने अपने पति रितेश (Rakhi Sawant’s Husband Ritesh) के साथ एंट्री ली तब हर कोई हैरान रह गया. राखी बहुत पहले से खुद को शादीशुदा बताती आई हैं मगर कभी उनके पति का खुलासा नहीं हुआ था. बिग बॉस 15 में राखी अपने पति रितेश (Ritesh) के साथ आई तब लोगों के होश उड़ गए. शो में हिस्सा लेने के बाद भी कई बार राखी और रितेश के रिश्ते पर सवाल उठे हैं मगर इस बार एक ऐसा खुलासा हुआ है जिससे सबका दिल हिल गया है.

Also Read:

शो में रितेश को अपना पति बताने वाली राखी ने हाल ही में कुछ ऐसा कहा है जिससे सबके कान खड़े हो गए हैं. शो में रेडियो जॉकी के साथ हुई बातचीत में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. राखी की ये शादी लीगल नहीं हैं. आरजे ने राखी से पूछा कि आप आप लीगली मैरिड हो ना? इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी साध ली और कुछ नहीं कहा.

इसके बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा कि रितेश के साथ उनकी शादी को उन्होंने रजिस्टर नहीं करवाया है. उन्होंने कहा कि ये शादी कानूनी तौर पर अब तक मान्य नहीं है. उन्होंने एक कमरे में भगवान को साक्षी मानकर शादी की थी. राखी ने इस बात को क़ुबूल किया है कि कानून की नजर में अब तक वो अनमैरिड हैं.

यही नहीं राखी ने अब अपने पति रितेश के सामने शर्त भी रखी है. आरजे के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब रितेश को ये शादी कानूनी तौर पर रजिस्टर करानी होगी और उन्हें इसका मैरिज प्रूफ भी चाहिए. राखी ने कहा कि अगर रितेश ऐसा नहीं कर पाए तो वो अब उनके साथ नहीं रह पाएंगी. बता दें कि रितेश के बारे में कुछ दिन पहले ये खबर आई कि वो पहले से शादीशुदा हैं. उनकी एक महिला और बच्चे के साथ तस्वीर भी वायरल हुई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 12:54 PM IST