
राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है आरोप...
अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया.

अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने मंगलवार रात को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आदिल दुर्रानी के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उन्हें गिरफ्तार किया है. राखी सावंत ने ही आदिल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल ने उनसे पैसा और ज्वेलरी छीना और मारपीट की. ओशिवारा पुलिस ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ IPC की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. बाद में शाम को पुलिस ने FIR में IPC की धारा 498 (ए) और 377 भी जोड़ दी. आदिल को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Also Read:
#UPDATE | Adil Durrani, husband of actor Rakhi Swant, who was called for questioning, has been arrested by Oshiwara police. Police also added sections 498 (A) and 377 of IPC in the FIR. He will be produced before the court tomorrow: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 7, 2023
मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राखी ने दावा किया, ‘वह (आदिल) सुबह घर पर मुझे पीटने आया. मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया. वह अक्सर मेरे घर आता था और धमकी देता था. आज भी वह घर पर मुझे पीटने आया था. मैं डर गई. उसने मुझसे कहा कि तुमने मुझे मीडिया में बदनाम किया.’ बता दें कि राखी ने पिछले महीने खुलासा किया था कि उन्होंने 2022 में आदिल से शादी की थी. Instagram पर उन्होंने अपनी शादी का सर्टिफिकेट शेयर किया था, जिससे पता चलता है कि शादी 29 मई, 2022 को हुई थी.
राखी ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया. राखी के भाई राकेश ने भी अभिनेत्री का समर्थन किया और कहा कि आदिल ने राखी के साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया. राखी के भाई ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि वह इस हद तक गिर जाएगा. हमने दो-तीन बार माफ भी किया. अगले दिन अपनी मां के निधन के बाद जब हम राखी के घर उन्हें खाना खिलाने गए, तो हमने देखा कि राखी के चेहरे पर सूजन है. वह रो रही थी, जब हमारे रिश्तेदारों ने उससे पूछा तो उसने खुलासा किया कि जिस दिन हमारी मां गुजरी थी, उसी दिन आदिल ने उसे पीटा था.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें