
बहानेबाजी के बाद आज NCB के समक्ष पेश होंगी रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण से कल होगी पूछताछ
आज रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ होगी. वहीं उम्मीद है कि 26 सितंबर यानी कल दीपिका पादुकोण से ड्रग्स मामले में NCB पूछताछ करेगी.

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के तार जब से ड्रग्स की दुनिया से जुड़ने लगे हैं, तभी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड कलाकारों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. एक के बाद एक कई कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, और श्रद्धा कपूर सहित कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं. बता दें कि रकुल प्रीत सहित कई अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया जा चुका है. आज रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ होगी. वहीं उम्मीद है कि 26 सितंबर यानी कल दीपिका पादुकोण से ड्रग्स मामले में NCB पूछताछ करेगी.
Also Read:
बता दें कि आज रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की जाएगी. बता दें गुरुवार की शाम दीपिका पादुकोण अपने पति व अभिनेता रणवीर सिंह के साथ गोवा से निजी प्लेन के जरिए मुंबई आए. गोवा में दीपिका शकुन बत्रा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी. वहीं फैमिली वेकेशन से अब सारा अली खान भी गुरुवार को लौट आई हैं. सारा से भी NCB पूछताछ करेगी.
बता दें कि करिश्मा प्रकाश से पूछताछ के दौरान NCB यह पता लगाना चाहती है कि चैट में जिस D का जिक्र किया गया है आखिर वह व्यक्ति कौन है. वहीं अगर रकुल प्रीत की बात करें तो ये भी मुंबई पहुंच चुकी है. इससे पहले NCB ने इन्हें समन जारी किया था. 24 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह को NCB के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था लेकिन रकुल की ओर से यह कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है. इस बाबत NCB का कहना है कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें