साउथ और हिंदि फिल्मों में काम कर चुही रकुलप्रीत सिंह इन दिनों संदर किनारे अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं. रकुल इस वक्त पूरे परिवार के साथ मालदीव में अपना खास वक्त बिता रहे हैं. वहां से रकुल ने कुछ बेहद शानदार तस्वीरें की हैं जिसको देखकर हर कोई उनका दिवाना हो गया है. एक बाद एक कई शानदार तस्वीरें सामने आ रही हैं और इस बार तो एक हॉट तस्वीर फैंस को काफी पसंद आई है. इस तस्वीर में अभिनेत्री बिकिनी में नजर आ रही हैं और एंजॉय करती हुई दिख रही हैं.Also Read - रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन खेला सिनेमा का टी20, खोले जिंदगी और फिल्मों से जुड़े कई राज- Video
हाल ही में रकुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, इस फोटो में वो ऑरेंज कलर की स्विमसूट में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की उनकी ये तस्वीर उनके पिता ने क्लिक की है. रकुल प्रीत सिंह इस तस्वीर में काफी सेक्सी और बोल्ड नजर आ रही हैं. Also Read - सुस्त ओपनिंग के बाद वीकेंड पर अजय देवगन की 'Runway 34' ने भरी उड़ान, जमकर की कमाई
Also Read - बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हुई अजय देवगन की फिल्म Runway 34, शाहिद की 'जर्सी' से भी हुआ बुरा हाल
वहीं रकुल ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है उसमें वो झूले के बीत चिल करती हुए नजर आ रही हैं, उनका ये कूल अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है. रकुल ने इसमें निला रंग का स्विम सूट पहन रखा है और उनके चारों तरफ निला पानी है साथ ही पहाड़ो से घिरी हुई रकुल अपने हॉलीडो को कॉफी इंज्वाय कर रही हैं. ऐसा काफी कम बार देखने को मिलता है कि रकुल प्रीत सिंह बोल्ड लुक में सोशल मीडिया पर धमाका करती हैं.
कुछ समय पहले भी उनकी तस्वीरें मालदीव से सामने आईं थीं जोकि रकुल के द्वारा ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं थीं. आखिरी बार वो फिल्म मरजावां का हिस्सा बनीं थीं जिसमें उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आईं थीं.