Top Recommended Stories

RRR: अमेरिका के थिएटर में बीच में रोकी गई Ram Charan और Jr NTR की फिल्म, नहीं दिखाया गया सेकंड हाफ

RRR: फिल्म का सेकेंड हाफ न दिखाए जाने से दर्शक भी हैरान और नाराज हुए, जिसे लेकर थिएटर में काफी हंगामा देखने को मिला. वाकया अमेरिका के एक मशहूर थिएटर का है जहां फिल्म का सिर्फ पहला भाग दिखाकर स्क्रीनिंग को बीच में ही रोक दिया गया.

Published: March 27, 2022 8:47 AM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

RRR box office
RRR Box Office Collection Day 8: SS Rajamouli’s Magnum Opus Runs Strong in The Second Week, Makes Rs 13.50 Crores in The Hindi Version

RRR Screening in America: ‘बाहुबली’ (Bahubali) फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RRR) इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan and Jr NTR) स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आरआरआर को एक साथ हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. एक तरफ जहां भारत में आरआरआर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वहीं अमेरिका (America) में फिल्म की स्क्रीनिंग को बीच में ही रोक दिया गया. वहां के एक थिएटर में फिल्म का सिर्फ फर्स्ट हाफ दिखाया गया, जबकि दर्शक दूसरा भाग देखे बिना ही लौट गए.

Also Read:

जाहिर है, फिल्म का सेकेंड हाफ न दिखाए जाने से दर्शक भी हैरान और नाराज हुए, जिसे लेकर थिएटर में काफी हंगामा देखने को मिला. वाकया अमेरिका के एक मशहूर थिएटर का है जहां फिल्म का सिर्फ पहला भाग दिखाकर स्क्रीनिंग को बीच में ही रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि थिएटर ऑपरेटर्स को फिल्म की लंबाई को लेकर आशंका थी, इसलिए 3 घंटे और 1 मिनट लंबी फिल्म आरआरआर को बीच में ही रोक दिया गया.

फिल्म को दुनिया भर में रिलीज़ भी किया गया था और कहा गया था कि फिल्म का दूसरा भाग अमेरिका में एक थिएटर में प्रदर्शित नहीं किया गया था, जाहिर है, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्रसिद्ध थिएटर श्रृंखला फिल्म की लंबाई के बारे में उलझन में थी और इसलिए 3 घंटे और 1 मिनट की फिल्म बीच में ही रोक दी गई. इसने दर्शकों को चौंका दिया जब वे फिल्म का सिर्फ आधा हिस्सा देख पाए. इस घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा निकाला.

वहीं थिएटर मैनेजर का कहना है कि उन्हें ऐसे निर्देश नहीं मिले हैं कि फिल्म अभी और बाकि है. फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ है! नॉर्थ हॉलीवुड के सिनेमार्क में हम फिल्म आरआरआर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे. हमने फिल्म का पहला हाफ देखा लेकिन दूसरा हाफ नहीं देख सके क्योंकि थिएटर ने इसे चलाया ही नहीं. प्रबंधक ने कहा कि उन्हें निर्देश नहीं मिले हैं कि फिल्म अभी और बची हुई है.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें