Top Recommended Stories

Ram Charan और Keerthy Suresh के ठुमके ने लूट ली महफ़िल, 'Good Luck Sakhi' के प्रमोशन में इस गाने पर हुआ डांस-VIDEO

नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित महिला केंद्रित, स्पोर्ट्स फिल्म 28 जनवरी को स्क्रीन पर हिट होने वाली है.

Published: January 27, 2022 12:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Ram Charan और Keerthy Suresh के ठुमके ने लूट ली महफ़िल, 'Good Luck Sakhi' के प्रमोशन में इस गाने पर हुआ डांस-VIDEO
राम चरण और कीर्ति सुरेश

नई दिल्ली: अभिनेता राम चरण (Ram Charan) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने आगामी फिल्म ‘गुड लक सखी’ (Good Luck Sakhi) के कार्यक्रम में अपने प्रशंसकों के साथ डांस किया. कीर्ति-स्टारर ‘गुड लक सखी’ का प्री-रिलीज इवेंट बुधवार को हैदराबाद में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सितारों और कई अन्य तकनीशियनों का एक समूह देखा गया. राम चरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. राम चरण और कीर्ति सुरेश ने राजामौली के आगामी मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ से प्रतिष्ठित ‘नाटू नाटू’ पर प्रदर्शन किया. रिलीज से पहले के कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने वाले राम चरण ने बताया कि उनके पिता चिरंजीवी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. वह टीम को प्रोत्साहित करना चाहते थे.

Also Read:

चिरंजीवी के हालिया कोविड संक्रमण के कारण ही राम चरण को इस कार्यक्रम में अपने पिता की जगह लेनी पड़ी. बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘गुड लक सखी’ (Good Luck Sakhi) के निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया.

नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित महिला केंद्रित, स्पोर्ट्स फिल्म 28 जनवरी को स्क्रीन पर हिट होने वाली है. आदि पिनिसेटी ने फिल्म में पुरुष प्रधान भूमिका निभाई है, साथ ही जगपति बाबू एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 12:15 PM IST