Ramayan Sita Deepika Chikhalia B’day: कोरोना महामारी के दौरान एक बार फिर ‘रामायण’ के प्रसारण को अनुमति दी गई. इस शो में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया का आज जन्मदिन है. दीपिका चिखलिया को जब भी लोग देखते हैं उन्हें सीता मां की याद आ जाती है. दीपिका का उनके किरदार के लिए बहुत सराहा गया था. उन्होंने 15 साल की उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था. दीपिका के लिए लोगों के मन में बहुत सम्मान था. इतना सम्मान था कि वह उन्हें असली की सीता की तरह पूजते थे.Also Read - Monalisa की नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचा 'हंगामा', भोजपुरी क्वीन की कातिल अदाओं के फैंस हुए दीवाने, देखें Photos
एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि ‘मैं फिल्मों में कभी भी शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी. ऐसा इसलिए कि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता. मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे. इसलिए मैं फैंस की फीलिंग को हर्ट नहीं करना चाहती थी. इस तरह की स्थिति में आप या तो इमेज तोड़ते हो या उसे कैरी करते हो. मैं इसे ब्रेक नहीं करना चाहती थी क्योंकि ये बहुत स्ट्रॉन्ग था. ये मेरे लिए बैकफायर होता. Also Read - 'आश्रम 3': 'बाबा निराला' और ईशा गुप्ता के रोमांस में रोड़ा बनेंगे Adhyayan Suman! 'परिवारवाद' पर एक्टर ने कही बड़ी बात
दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. हेमंत श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के ओनर हैं. दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं- निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला. Also Read - Hina Khan और Helly Shah ने कान्स 2022 में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, ट्रेंड हुई ये तस्वीरें
दीपिका बीजेपी की सांसद भी रह चुकी हैं. उन्होंने 1991 में बीजेपी के टिकट पर वड़ोदरा से चुनाव लड़ा, और जीतकर संसद पहुंची थीं.