
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
‘आप क्या करना चाहते हैं. आपका एनवॉयरमेंट आपसे क्या करने को कहता है. आपको करना क्या है. ये कशमकश मेरे साथ पूरी जिंदगी रही. फिर मैंने सोचा कि आखिर ऐसा है क्या जो मुझे आगे नहीं जाने दे रहा. वो था रामायण में मेरा सीता का किरदार होना’.
मैं जहां भी जाती, मुझसे ऐसे उम्मीद की जाती कि मैं संस्कारी सीता की तरह लगूं. और आपको ये जानकर विश्वास नहीं होगा कि मैं अभी भी कहीं जाती हूं तो साड़ी पहनकर जाती हूं. मान लिया कि अगर आप पब में दिख गए. आपने जींस और कवर्ड कपड़े पहने हैं. तो लोगों को मुझे देखकर लगता है. अच्छा! सीता जी.
उस किरदार की इमेज तनी ज्यादा लोगों के ज़हन में चली गई. मैं इसे तोड़ना नहीं चाहती थी. क्योंकि इससे बहुत लोगों के दिल को ठेस पहुंचती. इसलिए मुझे इसे तोड़ना नहीं था. मैं बस अपने तरीके से रहना चाहती थी. अपनी जिंदगी जीना चाहती थी.
View this post on Instagram
आपको करियर में एक ऐसा रोल मिलता है जिसे आप चार साल तक लगातार करते हैं. तो वो चार साल आपकी जिंदगी को पूरा रोटेट कर देता है. फिर आप समझ नहीं पाते हैं कि आप हैं क्या? दीपिका चिखलिया या फिर रामायण की सीता. मेरे बच्चों में मेरे संस्कार हैं. लेकिन मैं कहूंगी मुझमें रामानंद सागर की रामायण से संस्कार आए हैं.
Ramanand Sagar’s Ramayan
दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा जब मैं इस इंडस्ट्री में आई तो मैंने देखा कि हीरोइन को देखकर लोग सीटी बजाते हैं. मुझे वैसी अपनी इमेज नहीं बनानी थी. लेकिन मुझे पता नहीं था मुझे चाहिए क्या. और क्या होगा. फिर मुझे जो सीता के किरदार से सम्मान मिला. मुझे उससे बहुत खुशी हुई.
View this post on Instagram
दीपिका ने बताया कि ‘मैं फिल्मों में कभी भी शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी. ऐसा इसलिए कि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता. मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे.
View this post on Instagram
दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. हेमंत श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के ओनर हैं. दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं- निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला.
View this post on Instagram
दीपिका बीजेपी की सांसद भी रह चुकी हैं. उन्होंने 1991 में बीजेपी के टिकट पर वड़ोदरा से चुनाव लड़ा, और जीतकर संसद पहुंची थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें