Ramanand Sagar’s blockbuster show ‘Ramayan’-लॉकडाउन के दौरान लोगों की डिमांड पर फिर से रामायण दिखाई जा रही है. इसका री-टेलिकास्ट दूरदर्शन पर किया जा रहा है. कुछ दिन पहली ही खबर थी कि रामानंद सागर के इस धारावाहिक ने टीआरपी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए. इस वक्त ये आलम है तो सोचिए 80 के दशक में इसका कितना क्रेज रहा होगा. बता दें, रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था. लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी थे और माता सीता के रूप में दीपिका चिखलिया ने लोगों का मन जीत लिया था.Also Read - उर्फी जावेद ने एक घंटे में रस्सियों से बनी ड्रेस पहनकर इंटरनेट का पारा किया हाई , लोग बोले- सुतली बम
हाल ही में इस सीरियल के कुछ Epic तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें सागर साहब अपने बेटे और पूरी टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं. सभी लोगों की मेहनत का नतीजा ही था जिसने इसे जीवंत बना दिया था. इसमें राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- ये है टेलीविज़न के इतिहास में सबसे गौरवशाली कीर्तिमान बनाने वाली टीम। रामानन्द सागर जी के नेतृत्व में सिनेमा जगत से सबसे विलक्षण, प्रतिभावान और भाग्यवान कलाकार. Also Read - दिव्या खोसला ने पहली बार तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, लोग बोले- हमारा भी ख्याल रखो इतनी रिवीलिंग फोटो न पोस्ट करो
Also Read - तलाक से पहले ही सलमान की भाभी ने इंस्टाग्राम से हटाया 'खान' सरनेम, Sohail Khan से खुद को किया अगल
बता दें, 80 के दशक में टीवी पर देखे जाने वाले ये शो जब भी आया करते थे. लोग इसे देखने के लिए एक जगह इकट्ठे हो जाया करते थे.

उस वक्त कम ही लोगों के घर में टीवी हुआ करता था. जिसके भी घर में होता था वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी. शो का असर इस कदर था कि राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोग असल में भगवान समझ लेते थे. उन्हें स्क्रीन पर देखते ही पांव छूने लगते थे. टीवी पर ही फूल-मालाएं तक चढ़ाई जाती थीं. यही नहीं घरों में भी चप्पल-जूते उतारकर ये शो देखा जाता था.