Top Recommended Stories

Ranbir Alia Marriage: आलिया भट्ट संग शादी पर रणबीर कपूर ने कहा 'जल्द बनेंगी वो मेरी दुल्हनियां', इस सवाल पर साधी चुप्पी

Ranbir Kapoor says marriage will happen very soon: रणबीर कपूर ने हाल ही में कहा कि वह और आलिया शादी करने के पूरे मूड में हैं और दोनों जल्द शादी के बंधन में भी बंधेंगे.

Published: March 31, 2022 11:20 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt to Have a Grand Engagement Ceremony Next Month - Check Deets Inside
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt to Have a Grand Engagement Ceremony Next Month - Check Deets Inside (Photo Courtesy: IANS)

Ranbir Kapoor says marriage will happen very soon:णबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड के सबसे हॉट और पावर कपल के तौर पर देखे जाते हैं और दोनों की जोड़ी हर बार फैंस के दिलों को धड़का जाती है. ये जोड़ी करीब 4 सालों से रिश्ते में हैं और अब दोनों खुल्ल-खुल्ला प्यार करते हैं. ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये जोड़ी कब शादी कर रही है. अपनी शादी पर बात करते हुए जहां आलिया भट्ट ने कहा था कि वो दिमाग में पहले से ही रणबीर से शादी कर चुकी हैं, वहीं अब रणबीर ने फिर से शादी की बात पर अपनी अपनी बात रखी है और जो कहा उसे सुनकर फैंस का दिल गदगद हो जाएगा.

Also Read:

सभी जानते हैं कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को लंबे समय जानते हैं. हालांकि इनकी लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 से हुई थी. जब दोनों ने एक साथ अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की शूटिंग कर रहे थे. हाल ही में ये कपल डिजाइनर बीना कनन के साथ देखा गया था. दोनों की पिछले दिनों साथ में शॉपिंग पिक्चर्स भी आईं, जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही कोई गुड न्यूज फैंस को सुनाने वाले हैं. ऐसे में अब रणबीर ने शादी पर बात करते हुए कहा कि ‘वह और आलिया शादी करने के पूरे मूड में हैं और दोनों जल्द शादी के बंधन में भी बंधेंगे’.

इसके साथ ही जब उनसे शादी की डेट पूछी गई तो एक्टर ने कहा, ‘मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो मैं मीडिया से बातचीत करते हुए शादी की तारीख बता दूं’. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि आलिया और रणबीर हर साल दिसंबर में वेकेशन मोड में रहते हैं तो हो सकता है कि वह शादी के लिए दिसंबर का ही महीना चुनें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.