बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन अब जल्द ही वह अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नजर आएंगे. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ पिंक फेम एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विकी कौशल मुख्य भूमिका में होंगे. लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन को एक खास तोहफा मिला है जो कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने उन्हें दिया है. रिद्धिमा ने अभिषेक को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. जो कि अभिषेक को बेहद पसंद आया है और वह उस ब्रेसलेट को पहनते भी हैं. Also Read - Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai ने जब एक साथ किया Rock N Roll डांस , फिर जो हुआ
न्यूज वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की मानें तो ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा और अभिषेक बच्चन काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की मुलाकात एक सेलिब्रिटी चैरिटी फुटबॉल मैच के दौरान हुई थी. तब से दोनों की अच्छी बॉन्डिंग है. Also Read - Abhishek Bachchan की फिल्म 'दसवीं' का लुक हुआ वायरल, बाहुबली अंदाज में दिखे एक्टर...फैंस ने कहा Real Boss
बता दें कि रिद्धिमा पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं. उन्होंने अभिषेक के लिए खुद इस ब्रेसलेट को डिज़ाइन किया है. वहीं इस पर रिद्धिमा ने कहा है कि अभिषेक एक बहुत अच्छे इंसान हैं, वह बहुत दयालु हैं. उम्मीद है कि अभिषेक को ब्रेसलेट पहनने में अच्छा लगेगा.
फ़िलहाल ये ब्रेसलेट अभिषेक बच्चन को काफी पसंद आया है. उन्होंने रिद्धिमा की दी हुई ब्रेसलेट पहने हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है.