
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
New year 2021 का चुका और और इसके साथ ही रणबीर कपूर की इस साल की आने वाली फिल्म की भी एलान हो चुका है. जी हां, रणबीर कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है, रणबीर कपूर ‘कबीर सिंह’ बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘एनिमल’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे.
‘एनिमल’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए फिल्म का एलान किया. वीडियो में रणबीर कपूर की आवाज़ है और वो अपने पिता के बारे में बात करते हुए सुने जा सकते हैं. वीडियो से मालूम पड़ता है कि ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा होगी. फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.
Oh boy! The new year just gets better with this whistle!😉
Presenting, #Animal, can’t wait for our journey to begin.#RanbirKapoor @ParineetiChopra @thedeol @imvangasandeep @VangaPranay #BhushanKumar #KrishanKumar @MuradKhetani #TSeriesFilms pic.twitter.com/AHPoGFVGSn— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 31, 2020
इस टीजर में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही हैं, जिसमें वे कहते हैं, ‘पापा अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना, फिर देखना मैं आपको कैसे प्यार करता हूं और सीखना आप क्योंकि उसके अगले जन्म मैं वापिस बेटा और आप पापा… तब न पापा, अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं, आप समझ रहे हैं न पापा बस आप समझ लो तो काफी.’
बता दें कि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स और मुराद खेतानी की सिने1स्टूडियोज़ इस फिल्म को प्रेड्यूस कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें