
Ranbir Kapoor की Shamshera पर गिरी कोरोना की गाज! अब OTT पर रिलीज होगी फिल्म? डायरेक्टर ने कही ये बात
Ranbir Kapoor's Shamshera Release: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' की रिलीज को लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरीके की बातें सामने आ रही हैं.

Ranbir Kapoor’s Shamshera Release: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले रणबीर (Ranbir Kapoor) को आखिरी बार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू में देखा गया था. इस फिल्म की सफलता के बाद रणबीर को कई बार स्क्रीन पर तलाशा गया मगर उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों के लिए अच्छा समय लिया. एक्टर के फैंस उन्हें दोबारा अभिनय करते हुए देखने के लिए बेताब हैं. इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) को लेकर लाइमलाइट में है. जब से इस फिल्म का छोटा सा ट्रेलर सामने आया है लोग इस फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. यशराज बैनर की ‘शमशेरा’ (Shamshera Releasing Date) इसी साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि शायद इस फिल्म को डिजिटल स्क्रीन पर रिलीज किया जाए.
Also Read:
- कहां हैं एक्टर राज किरण महतानी? 25 साल से कोई खबर नहीं, फिर भी बेटी हर बर्थडे पर शेयर करती है पोस्ट
- Akshaye Khanna Birthday : 48 साल के अक्षय खन्ना को आज भी है सच्चे प्यार की तलाश, शादी करेंगे तो सिर्फ इस शर्त पर
- कास्टिंग काउच को लेकर रवि किशन ने किया चौंकाने वाला खुलास, बोले- 'वो महिला अब बन गई है बड़ी हस्ती'
View this post on Instagram
‘शमशेरा’ कब होगी रिलीज?
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शमशेरा’ की रिलीज को लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरीके की बातें सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि यह फिल्म अब ओटीटी (Shamshera on OTT) पर रिलीज होगी मगर अब तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने इंडिया टुडे से बात करते हुए रिलीज को लेकर कुछ बातें ज़रूर शेयर की हैं. करण मल्होत्रा से जब ‘शमशेरा’ की रिलीज को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ये फैसला पूरी तरह से फिल्म के प्रोड्यूसर (आदित्य चोपड़ा) के हाथों में हैं.
फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने बताया सच
रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने कहा कि उनके करियर के सबसे सुलझे हुए और एक्टिव प्रोड्यूसर की लिस्ट में आदित्य चोपड़ा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ‘फिल्म की रिलीज को लेकर आदित्य ही फैसला लेंगे और वो इस काम में माहिर भी हैं. उन्हें इन चीज़ों की ज़्यादा समझ है. अब सब कुछ आदि पर निर्भर है. वह इसे कैसे रखना चाहता है, उसकी क्या योजना है, सब कुछ उसके हाथ में है’.
View this post on Instagram
प्रोड्यूसर लेंगे फैसला
फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने बड़े इत्मीनान से बताया कि उन्होंने फिल्म बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई है. अब मेरे पास बॉलीवुड सर्वश्रेष्ठ निर्माता हैं जो इसे और आगे बढ़ा रहे हैं’. यही नहीं करण ने खुद इस बात को माना भी है कि वो फिल्म की रिलीज को लेकर अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक फिल्म के पीआर जोन में कदम नहीं रखा है, लेकिन जब सही समय आएगा तो हम इस बारे में पक्के तौर पर बात करेंगे. बता दें कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म से बहुत उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें