Ranveer Singh Casting Couch: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों में काम करना कोई आसान बात नहीं है. कई एक्ट्रेसेज़ काम के नाम पर यौन शोषण का दर्द बयां कर चुकी हैं. कई बार सुनने को मिला होगा कि स्ट्रगलिंग एक्टर्स को फिल्ममेकर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स या दूसरे सिनियर एक्टर के साथ compromise करना पड़ता है. हालांकि इस बारे में बात करने से कई बार लोग घबराते भी हैं और कतराते भी हैं. लेकिन एक जानेमाने एक्टर ने इस मामले में दिल खोलकर बात की है.Also Read - Monalisa की नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचा 'हंगामा', भोजपुरी क्वीन की कातिल अदाओं के फैंस हुए दीवाने, देखें Photos
हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह की. रणवीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि स्ट्रगलिंग दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था. एक कास्टिंग डायरेक्टर ने रात को 8 बजे उन्हें अपने घर बुलाया था. रणवीर अपना पोर्टफोलियो लेकर उसके घर गए और अपना पोर्टफोलियो उसके हाथ में थमा दिया लेकिन उस कास्टिंग डायरेक्टर ने उनकी तस्वीरों को बिना देखे बगल में रख दिया. रणवीर समझ गए की वो क्या चाहता है. वो रणवीर से कहने लगा की तुम स्मार्ट बनो और सेक्सी क्योंकी ऐसे लोग बहुत आगे जाते हैं. Also Read - 'आश्रम 3': 'बाबा निराला' और ईशा गुप्ता के रोमांस में रोड़ा बनेंगे Adhyayan Suman! 'परिवारवाद' पर एक्टर ने कही बड़ी बात

Ranveer Singh (Picture Courtesy: Instagram)
रणवीर उसकी बातें सुनकर हैरान रह गए और उसके साथ compromise करने से मना कर दिया लेकिन वो शख्स फिर भी नहीं माना. उसने रणवीर से कहा की वो कम से कम उसे छूने तो दे लेकिन रणवीर उसकी बात नहीं माने जिस वजह से उसका कास्टिंग डायरेक्टर का दिल टूट गया. रणवीर ने जब ये बात अपने दूसरे स्ट्रगलिंग दोस्तों को बताई तो वो लोग कहने लगे की ये तो कॉमन बात है. Also Read - Hina Khan और Helly Shah ने कान्स 2022 में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, ट्रेंड हुई ये तस्वीरें