एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर से शूटिंग पर निकल चुके हैं. जहां एक तरफ उनकी पत्नी दीपिका हाल ही में मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखाई दिए. वहीं रणवीर सिंह एक बार अपने कपड़ो को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस सेल्फी में रणवीर कैजुअल टी-शर्ट और कैप पहने नजर आ रहे है, लेकिन उनके गले में कुछ ऐसा था जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. Also Read - Bollywood Celeb Spotted: रणवीर सिंह से लेकर जैकलीन तक, 'Paparazzi' के कैमरे में कैद हुए स्टार....देखें Video
रणवीर इस फोटो में अपने होटल की बालकनी में हैं. उनके फोटो के बैकग्राउंड में बीच का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. इस सेल्फी में जो देखने वाली बात है वो है रणवीर सिंह के गले में डला मोतियों का खूबसूरत नेकलेस. रणवीर अपने नेकलेस को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इस पर्ल नेकलेस के साथ उन्होंने डायमंड स्टड भी पहने हुए हैं. ऐसे में इस फोटो पर यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने दीपिका पादुकोण का नेकलेस चुराया है? Also Read - Celebrity Spotted: दीपिका से लेकर कार्तिक आर्यन तक, इस हफ्ते चर्चा में छाए रहे ये बॉलीवुड सितारे...देखें Viral Video
रणवीर सिंह ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, सुहाना सफर और ये मौसम हसीन, हमें डर है, हम खो न जाएं कहीं.” इस फोटो को कुछ ही समय में 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है. रणवीर के कई फैन्स ने कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. तो वहीं कई यूजर्स ने उनके पर्ल नेकलेस को लेकर उनकी तारीफ भी की. Also Read - Deepika Social Media: दीपिका पादुकोण ने परिवार और पति के साथ मनाया नया साल, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक मैसेज
इस पर अर्जुन कपूर ने कमेंट करते लिखा, ”बाबा तू हीरा नहीं. मोती है’. एक अन्य यूजर ने रणवीर को ‘मोती लाल’ बताया. एक और यूजर लिखता है- ‘दीपिका की इयररिंग्स उतार दो.’तो दूसरे ने लिखा- ‘दीपिका जरूर अपनी माला खोज रही होंगी.’ एक और ने पूछा- ‘दीपिका का नेकलेस चुराया है?’