Rashami Desai’s Massive Transformation- बिग बॉस 13 में नज़र आने वाली टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रश्मि आज जैसी दिखती हैं पहले उतनी फिट नहीं थीं.ऐसा फिगर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने बहुत मेहनत की है. सबसे पहले तो अपनी डाइट में बदलाव किया.Also Read - 'खतरों के खिलाड़ी 12': एक्ट्रेस Jannat Zubair को किस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर? देखें Video
रश्मि का कहना है कि सुबह उठते ही भीग हुए बादाम खाने चाहिए. ये पूरे दिन के लिए पर्याप्त एनर्जी देते हैं. रश्मि दिन में बस एक चपाती खाती हैं और रात में सूप और सलाद लेती हैं. रश्मि का कहना है कि वेट लूज़ करने में सूप ने उनकी बहुत मदद की है. Also Read - 'बिग बॉस 15' के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 12' में हुई Rajiv Adatia की एंट्री, Rohit Shetty को बताया बेस्ट होस्ट
Also Read - 'खतरों के खिलाड़ी 12' में एक्शन का तड़का लगाएंगे कोरियोग्राफर Tushar Kalia, मंगेतर के लिए कही ये बात
रश्मि खुद को फिट रखने में ज्यादा से ज्यादा वॉक करती हैं.

रश्मि की नंदिश संधु से शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई. शादी टूटने के बाद वो डिप्रेशन में आ गई थीं.

कई लोग रश्मि को ही शादी के टूटने का जिम्मेदार मानते हैं. लेकिन रश्मि का कहना है कि नंदिश का कई लड़कियों से संबंध उन्हें पसंद नहीं था.

बता दें, रश्मि की निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहे. जिससे प्यार करके शादी की उससे तलाक हो गया.