Top Recommended Stories

एक महीने पहले कैंसर ने छीन लिया था Ravi Kishan से उनका भाई, अब मां को भी हुई यही जानलेवा बीमारी

एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से परिवार में अपने प्रिय जनो का स्वास्थ्य की समस्याओ से लगातार संघर्ष चल रहा है। वर्तमान में मेरी पूजनीय माता जी कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गई हैं.

Published: April 26, 2022 2:35 PM IST

By Akarsh Shukla

एक महीने पहले कैंसर ने छीन लिया था Ravi Kishan से उनका भाई, अब मां को भी हुई यही जानलेवा बीमारी

Ravi Kishan Mother was Diagnosed With Cancer: मशहूर एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) पर फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिछले महीने अपने भाई को खोने के बाद अब रवि को अपनी मां की चिंता खाए जा रही हैं. अपनी मां के बारे में दुखद जानकारी देते हुए रवि ने बताया कि वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं. एक्टर अपनी मां का इलाज मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल (Tata Cancer Hospital) में करा रहे हैं. ये खबर सुनते ही रवि किशन (Ravi Kishan Mother) को चाहने वाले भी दुखी हो गए, सोशल मीडिया पर उनकी मां के लिए फैंस दुआ कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर रवि किशन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

Also Read:

ट्वीट कर दी दुखद खबर

एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से परिवार में अपने प्रिय जनो का स्वास्थ्य की समस्याओ से लगातार संघर्ष चल रहा है। वर्तमान में मेरी पूजनीय माता जी कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गई है जिनका इलाज टाटा कैंसर अस्पताल मुंबई में चल रहा है। महादेव कृपा करें, माता जी जल्द स्वस्थ हो…’ बता दें कि रवि किशन के भाई रमेश शुक्ला ने भी कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था.

एक महीने पहले हुई थी भाई की मौत

डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी रमेश को बचाया नहीं जा सका और 30 मार्च को उनका निधन हो गया था. अब गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की मां को भी इसी खतरनाक बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. मां के इलाज के लिए रवि हर संभव कोशिश कर रहे हैं. भाई के निधन के बाद अब मां की तबीयत खराब होने से रवि पूरी तरह टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें राजनीति और फिल्म इडस्ट्री से भी पूरा समर्थन मिल रहा है. उनके फैंस लगातार उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 2:35 PM IST