Top Recommended Stories

Allu Arjun की 'पुष्पा' के बाद अब Ravi Teja की एक्शन एंटरटेनर 'खिलाड़ी' हिंदी में होगी रिलीज, फिर टूटेंगे रिकॉर्ड

Khiladi in Hindi: रमेश वर्मा अभिनीत और ए स्टूडियो के सहयोग से पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में रवि तेजा पूरी तरह से अलग भूमिका में दिखाई देंगे.

Published: February 6, 2022 6:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Allu Arjun की 'पुष्पा' के बाद अब Ravi Teja की एक्शन एंटरटेनर 'खिलाड़ी' हिंदी में होगी रिलीज, फिर टूटेंगे रिकॉर्ड
रवि तेजा की एक्शन एंटरटेनर 'खिलाड़ी' 11 फरवरी को हिंदी में रिलीज होगी

Khiladi in Hindi: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) की अपार सफलता के बाद अब रवि तेजा की आगामी (Ravi Teja) एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘खिलाड़ी’ (Khiladi) 11 फरवरी को सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. रमेश वर्मा अभिनीत और ए स्टूडियो के सहयोग से पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में रवि तेजा पूरी तरह से अलग भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्रस्तुतकर्ता डॉ. जयंतीलाल गड़ा ने फिल्म को हिंदी में रिलीज करने के बारे में कहा, “जैसा कि समय बदल गया है, अब मूल सामग्री की मांग है, क्योंकि दर्शक फिल्म को अपने शुद्धतम रूप में देखना पसंद करते हैं.”

Also Read:

View this post on Instagram

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

उन्होंने कहा, “चूंकि भारतभर में रवि तेजा की लोकप्रियता के साथ खिलाड़ी की कथा-वस्तु बेहद मनोरंजक है, पेन स्टूडियोज ने महसूस किया कि उनकी फिल्म को हिंदी भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए.”

फिल्म को डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) ने ए स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है. पेन मरुधर इस फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

बता दें कि रवि तेजा ने साल 1990 में कर्तव्यम नाम की फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. बाद में चैतन्य, आज का गुंडा राज और 1997 में सिंधुरम नाम की फिल्मों में अभिनय करके वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे.

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें