Record Breaking Epic Ramayan Is Back On TV- दिवंगत रामानंद सागर के ब्लॉकबस्टर पौराणिक सीरियल रामायण ने एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी की है. इस धारावाहिक ने 1987 में दूरदर्शन पर रिलीज होने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थी और पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने इस सीरीयल का दोबारा प्रसारण किया था. 2020 में फिर से प्रसारित होने पर सीरीयल ने एक बार फिर दर्शकों की संख्या के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.Also Read - 'राम' ने खरीदी लग्जरी मर्सिडीज कार, अरुण गोविल ने शेयर किया वीडियो
रामायण में विभिन्न भूमिका अदा करने वाले कलाकारों की पहचान दशकों से भारतीय हस्तियों के तौर पर बन चुकी है. राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रूप में दारा सिंह को आज भी उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है. Also Read - दीपिका चिखलिया जन्मदिन: छोटी उम्र में Ramayan की 'सीता' बनकर मशहूर हुई थीं Deepika Chikhalia, इस कंपनी के मालिक से की है शादी
Also Read - सारी जिंदगी कशमकश में रही रामायण की 'सीता', जहां जाती लोग पैर छूते.. पब में पैनी नज़र से देखकर बोलते- अच्छा सीता जी! यहां...????
इस बार रामायण कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है, जो कि गुरुवार से शुरू हो गया है.