मुंबई: रेखा को हम सभी ने अमूमन साड़ी में ही देखा है. लोग उन्हें उसी अंदाज में पसंद करते हैं. उनकी पहनी साड़ियों की खूब चर्चा भी होती रही है. पर इस बार रेखा वेस्टर्न ड्रेस में दिखी हैं.
उनकी इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ये फोटो शेयर की है सुष्मिता सेन ने. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर किया. फाटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, I love this picture!!!!💋😍 Here’s to you #ranimukerjichopra 👍 from all of us!!! #mmuuuaaah I love you!!!! #film #hichki #privateviewing #yashrajstudios #gogetem #thegang 😉😄❤️
आप भी देखें फोटो-
इस तस्वीर को शुक्रवार सुबह पोस्ट किया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे शेयर करने के कुछ ही घंटों में 60 हजार से अधिक लाइक्स इसे मिल चुके हैं.
क्यों खास है फोटो
लंबे समय बाद रेखा इस अंदाज में दिखी हैं. वे साड़ी और हैवी ज्वैलरी में ही दिखाई देती हैं. यही नहीं ड्रेस के साथ रेखा ने काला चश्मा भी लगा रखा था. जिससे वो बिल्कुल मॉडर्न दिख रही थीं. अब इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
किस इवेंट में गई थीं
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन के दौरान ये फोटो क्लिक की गई. इस इवेंट में सुष्मिता सेन, उनकी दोनों बेटियां, रेखा और करण जौहर भी दिखे.