Rhea Chakraborty spotted with brother Showik Chakraborty at NCB office see all pics for looking new house- बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को सोमवार को मुंबई के एनसीबी ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. वे दोनों mandatory Attendance के लिए गए थे. इन तस्वीरों के बाद दावा किया जा रहा है कि एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था.Also Read - सरकार MSME सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिये नीतियों में कर रही है जरूरी बदलाव: पीएम मोदी
बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिय़ा चक्रवर्ती की जिंदगी में जो तूफान आया है वो अभी भी थमने में नाम नहीं ले रहा है. ड्रग्स के केस में फंसी रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भले ही इस वक्त जेल से बाहर हों लेकिन दोनों की मुश्किलें अभी भी जारी हैं. Also Read - प्लास्टिक पर नया नियम 1 जुलाई से लागू, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इन 19 उत्पादों का उत्पादन और इस्तेमाल होगा अपराध | Watch Video
Also Read - Dance Ka Video: लड़की ने हरियाणवी सॉन्ग पर गजब डांस से ढा दिया कहर, देखते ही दिल हार गया इंटरनेट- देखें वीडियो





बता दें कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को लंबे वक्त से डेट कर रही थी, हालांकि दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता इसके पहले सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया.