
Lata Mangeshkar Famous Song: लता दीदी के सदाबहार गाने जिसने बनाया उन्हें सुर कोकिला, 30 हजार गानों में दी है अपनी आवाज
Lata Mangeshkar Famous Song: भारत रत्न लता मंगेशकर का ‘लग जा गले’ से लेकर ‘अजीब दास्तां है ये’ तक का यादगार सफर, उऩका गर संगीत लोगों को दिलों तक उतर जाता है.

Lata Mangeshkar Famous Song: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar RIP) को हिंदी सिनेमा की सर्वकालिक महान फीमेल प्लेबैक सिंगर का उपाधि अगर दी जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है. आज भले ही वो हमारे बीच ना हो लेकिन उनका संगीत और उनकी मधुर आवाज ने हर दिलों में बस जाती है. हिंदुस्तान की सबसे मशहूर आवाज भारत रत्न लता मंगेशकर जिन्हें हम प्यार से लता दीदी कहते हैं. सुर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passes Away) ने हर एक जनरेशन के साथ काम किया. लता मंगेशकर ने 7 दशकों तक अपनी मखमली आवाज के जादू से सभी को मदहोश कर दिया. ऐसे में आज उनके जानें से पूरा देश गमगीन है, ऐसे में एक नजर उनके कुछ खास गानों पर जिन्होंने सबका बनाया अपना दिवाना. (Lata Mangeshkar Famous Song)
Also Read:
आयेगा आने वाला’ गाने से मिली पहचान
‘आयेगा आने वाला’ गाने के बाद लता दीदी ने बालीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. इसके बाद राजकपूर की ‘बरसात’ के गाने ‘जिया बेकरार है, हवा मे उड़ता जाए’ जैसे गीत गाने के बाद लता बालीवुड में एक सफल पार्श्वगायिका के रूप में स्थापित हो गई.
साभार- India Prince Music
ऐ मेरे वतन के लोगों
लता मंगेशकर का गाना ऐ मेरे वतन के लोगों को आज भी जब स्वतंत्रता दिवस या 26 जनवरी में सुनते हैं तो सामने लता मंगेशकर का चेहरा आ जाता है. इस गीत को सुन कर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी इतने प्रभावित हुए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए.
‘सत्यम शिवम सुंदरम’
लता मंगेशकर ने इस गाने को काफी सादगी से गाया, ये गाना जितना सरल लगता है उतना था नहीं. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने राज कपूर की फिल्म के लिए इस गाने को कंपोज किया था.
‘ऐ दिल ए नादान’
80 के दशक का ये बेस्ट क्लासिकल गाना है. हेमा मालिनी पर फिल्माया गया ये गाना काफी हिट था और आज भी फैंस इस गाने को जब भी सुनते हैं तो खुद ब खुद गुन- गुनाने लग जाते हैं. Razia Sultan फिल्म का ये गाना हैं.
अजीब दास्तां है ये
‘दिल अपना प्रीत पराई’फिल्म का ये गाना जो आज भी कई लोगों की रिंगटोंन है. इस गाने की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी ये गाना सुनाई देता है, एक पल को हम मुड़कर जरूर देखते हैं.
तेरे बिना जिंदगी से कोई
‘आंधी’ फिल्म का ये सुपरहिट गाना, जो आज भी धड़कनों को थाम देता है. दशकों बाद भी आज के वक्त में भी पॉपुलर है.
यारा सीली-सीली
‘रूदाली’ फिल्म का वो गाना जिसे सुनकर एक अलग ही दुनिया का एहसास होता है. फिल्म का संगीत भूपेन हजारिका ने दिया है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें