
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: फिल्म ‘शहीदे-ए-आजम’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में गरीबों के ‘मसीहा’ बनकर सामने आए हैं. लॉकडाउन से लेकर आज तक सोनू गरीब प्रवासी मज़दूरों और अन्य मजबूर लोगों की जमकर मदद कर रहे हैं. लोगों सोनू (Sonu Sood) की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ अपने बच्चों का नाम सोनू रख रहे हैं तो कुछ अपने घर और दुकान का नाम सोनू सूद के नाम पर रख रहे हैं. यही नहीं हाल ही में उनका एक मंदिर बनने की खबर भी सामने आई है. मगर अब उनके चाहने वालों ने एक ऐसा काम किया है जिसे देखकर एक्टर काफी भावुक हो गए हैं.
दरअसल सोनू के होमटाउन पंजाब स्थित मोगा में उनकी स्वर्गीय मां प्रो. सरोज सूद के नाम पर एक सड़क का नाम रखा गया है. इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सोनू काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने एक प्यारा सा नोट साझा किया है.
This is… and this will be..
My Biggest Achievement Till Date.A road in Moga on my mother’s name :
“Prof. Saroj Sood Road”My actual road to success 🙏
Miss u maa. pic.twitter.com/KiHtfeUK28— sonu sood (@SonuSood) December 31, 2020
सोनू सूद ने अपनी अधिकारिक ट्विटर वॉल से सड़क के नामकरण की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह है और यह होगा. मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि. मोगा में मेरी मां के नाम पर एक सड़क प्रो. सरोज सूद रोड. मेरी सफलता का सही मार्ग. मैं आपको बहुत मिस करता हूं मां.’
View this post on Instagram
यही नहीं सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर भी इन फोटोज को शेयर करते हुए एक लम्बा चौड़ा इमोशनल पोस्ट लिखा है. लोग ये उपलब्धि देखकर सोनू की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें