Top Recommended Stories

मुंबई पुलिस के इस 'सुपरकॉप' पर बायोपिक बनाएंगे Rohit Shetty, आतंकी अजमल कसाब का किया था सामना

आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया ने 1981 बैच से सिविल सेवा परीक्षा पास की. 1993 में पुलिस उपायुक्त (यातायात) के रूप में, उन्होंने बॉम्बे सीरियल धमाकों के मामले को सुलझाया.

Updated: April 30, 2022 3:37 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

मुंबई पुलिस के इस 'सुपरकॉप' पर बायोपिक बनाएंगे Rohit Shetty, आतंकी अजमल कसाब का किया था सामना

Rohit Shetty biopic film on Rakesh Maria: एक्शन फिल्मों के स्टार डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अब रियल लाइफ के जांबाज पुलिस ऑफिसर की जिंदगी पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. ‘सिंघम’ (Singham), ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) और ब्लॉकबस्टर हिट ‘गोलमाल’ (Golmal) फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया (Rakesh Maria) की जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला किया है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, रोहित ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है. बायोपिक मारिया के 2020 के संस्मरण ‘लेट मी से इट नाउ’ पर आधारित होगी. बायोपिक के लिए कास्टिंग की जा रही है.

Also Read:

36 वर्षों तक आतंक से की लड़ाई

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक बायोपिक के बारे में बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, “राकेश मारिया वह व्यक्ति जिसने 36 वर्षों तक आतंक को देखा. उनकी अविश्वसनीय यात्रा 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों से लेकर अंडरवल्र्ड के खतरों से भरी हुई है. रियल लाइफ के सुपर कॉप की बहादुरी और निडरता पर्दे पर लाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

आतंकवादी अजमल कसाब से की थी पूछताछ

आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया ने 1981 बैच से सिविल सेवा परीक्षा पास की. 1993 में पुलिस उपायुक्त (यातायात) के रूप में, उन्होंने बॉम्बे सीरियल धमाकों के मामले को सुलझाया. मारिया ने 2003 गेटवे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार दोहरे विस्फोट मामले को सुलझाया. देश की आर्थिक राजधानी में हुए 26/11 हमले की जांच की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई. मारिया ने जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब से पूछताछ की और मामले की सफलतापूर्वक जांच की.

राकेश मारिया ने क्या कहा?

बायोपिक बनने पर राकेश मारिया ने कहा, “यात्रा को फिर से जीना रोमांचक है. रोहित शेट्टी जैसे शानदार निर्देशक बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं, यह मेरे लिए वास्तव में खुशी की बात है. पुरानी यादों से अधिक, कठिन चुनौतियों का सामना कर काम करने वाली मुंबई पुलिस के असाधारण काम को लोगों के सामने रखने का यह एक कीमती अवसर है.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 3:37 PM IST

Updated Date: April 30, 2022 3:37 PM IST