
Box Office Collection: RRR के लिए धमाकेदार रहा दूसरा दिन, अकेले फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही कर ली इतने करोड़ की कमाई
RRR Box Office Collection: वैसे तो फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था, वहीं दूसरे दिन भी आरआरआर का जलवा बरकार रहा.

RRR Box Office Collection: सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण ( and Ram Charan) स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ‘बाहुबली’ (Bahubali) के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की यह दूसरी मेगा बजट फिल्म है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Bollywood Actor Ajay Devgan) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी अहम किरदार निभाया है. कमाई के मामले में आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस (RRR box office) पर कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. RRR के लिए वीकेंड काफी शानदार रहा, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म देखने भारी संख्या में लोग थिएटर पहुंचे.
Also Read:
- 'इस बेचारी गरीब को कोई कपड़े दिला दो', उर्फी जावेद का न्यू लुक देख यूजर्स ने फिर उड़ाया गंदा मजाक
- Don't Touch Me : बिना परमिशन छूने पर आहना कुमरा ने लड़के को लगाई फटकार, Video में देखिए फिर क्या हुआ?
- Aditya Chopra : कैमरे के पीछे रहकर एक्टर्स को स्टार बनाते हैं आदित्य चोपड़ा, बचपन में इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
वैसे तो फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था, वहीं दूसरे दिन भी आरआरआर का जलवा बरकार रहा. भारत के अलावा फिल्म को अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि जूनियर एनटीआर और राम चरण की ये फिल्म आने वाले दिनों में कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना सकती है.
#TheKashmirFiles witnesses Majestic growth on its 3rd Saturday- Early estimates suggests ₹ 8.5-9.5 cr collection on its day 16.. #RRR also shows 20-25 % Jump on Saturday which’ll take its day-2 total to ₹ 24-25 cr nett..
Overall HUGE SATURDAY of ₹ 33-35
at the Box Office.— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 26, 2022
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक हिंदी बेल्ट में फिल्म ने शनिवार को 24 से 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जबकि पहले दिन आरआरआर के हिंदी वर्जन ने 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस तरह फिल्म सिर्फ हिंदी दर्शकों से ही दो दिन में 45 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है. वहीं फिल्म को और भी कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस बीच आरआरआर को ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी कड़ी टक्कर मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें