Top Recommended Stories

RRR Box office collection Day 4: 'आरआरआर' की रफ्तार में उड़ा बॉक्स ऑफिस, द कश्मीर फाइल्स’ का तोड़ा रिकॉर्ड

RRR On Day 4 Breaks The Kashmir Files Record: रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘RRR’ ने अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के पहले सोमवार के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Updated: March 29, 2022 12:19 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

RRR vs The Kashmir Files at Box Office Hindi: Rajamouli's Biggie Surpasses Vivek Agnihotri's Drama on Day 4 - Check Detailed Collection Report
RRR vs The Kashmir Files at Box Office Hindi: Rajamouli's Biggie Surpasses Vivek Agnihotri's Drama on Day 4 - Check Detailed Collection Report

RRR Box office collection Day 4: राम चरण (Ram charan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अजय देवगन (Ajay Devgan) जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म ‘RRR’ ने तो मानो दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है और आए दिन फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘RRR’ ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि लगता है मानों वो कमाई के मामले कुछ अलग ही करने की ठान चुकी है. RRR न केवल हिंदी बल्कि साउथ के सभी भाषा में और साथ ही विदेशों में भी जमकर पैसा छाप रही है. बता दें, फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. और अब चौथे दिन यानी सोमवार को वीकेंड पर भी फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही. कह सकते हैं कि एक तरफ ‘आरआरआर’ ने सूनामी की तरह दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, तो वहीं दूसरी तरफ इसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी नए रिकॉर्ड सेट किए हैं.

Also Read:

‘द कश्मीर फाइल्स’ का तोड़ा रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘RRR’ ने अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के पहले सोमवार के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, कश्मीर फाइल्स ने पहले सोमवार को 14.8 करोड़ का करोबार किया था. वहीं RRR ने पहले सोमवार को 18 करोड़ का बिजनेस किया है. पहले संडे के कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि जहां ‘RRR’ ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी ने 26.54 करोड़ और गंगुबाई काठियावड़ी (17.41cr), 83 (15.30 cr) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (15.10 cr) का कलेक्शन किया था.

जमकर कर रही है कमाई

बात करें RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम भाषा में भी डब की गई है. अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के रूप में जानी जाने वाली, ‘आरआरआर’ को हिंदी मार्केट्स में बिगेस्ट संडे ओपनर का श्रेय भी दिया गया है. आपको बता दें कि फिल्म ‘RRR’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस (RRR WorldWide collection) कर लिया है और इसने ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 223 करोड़ रहा था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.