Top Recommended Stories

RRR Ukraine Scenes: यूक्रेन में हुई थी 'आरआरआर' के सुपरहिट गाने की शूटिंग, वीडियो देखकर फैंस हुए भावुक

RRR Ukraine Scenes: फिल्म आरआरआर की टीम भी एक गाने की शूटिंग के लिए यूक्रेन गई थी और अब फैंस उस सीन को देखकर भावुक हो गए हैं

Published: March 26, 2022 11:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

RRR In ukraine shooting
RRR In ukraine shooting

RRR Ukraine Scenes: शुक्रवार को रिलीज हुई निर्देशक एस एस राजामौली (S.S.Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) बॉक्स ऑफिस पर जमकर दहाड़ रही है औऱ फिल्म के हर सीन पर सिनेमाघरों तालियां और सिटियां बज रही हैं. अब तक आई कमाई के हिसाब से फिल्म ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में जमकर कमाई की है. ‘आरआरआर’ (RRR) बीते दिन रिलीज हो चुकी है. फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे है. हालांकि इस दौरान फिल्म के कुछ सीन को देखकर दर्शक खासे भावकु नजर आ रहे हैं. ऐसा इसिलए है क्योंकि वो सीन फिलहाल उस देशे के हैं जहां पर पिछले कई हफ्तों से युद्ध हो रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं युक्रेन की. दरअशल आरआरआर की सीन की शूटिंग इस खूबसूरत शहर में हुई है.

Also Read:

इस गाने की हुई थी शूटिंग

दरअसल, फिल्म ‘आरआरआर’ का पॉपुलर गाना ‘Naatu Naatu’ यूक्रेन में शूट किया गया है. इस दौरान टीम ने शूटिंग लोकेशन की तसवीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर किया था. शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम 2 हफ्ते तक वहां ही थी. आपको बता दें कि वहां के हालात पर फिल्म के स्टार राम चरण ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि जो ह रहा है गलत है इसके साथ ही राम चरण ने यूक्रेन में रह रहे अपने एक बॉडीगार्ड को फाइनेंशियल हेल्प भेजा था. इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


शुक्रवार को ये फिल्म देखते समय तमाम दर्शक इसके दृश्यों में यूक्रेन की प्राकृतिक सुंदरता तलाशते नजर आए। राम और भीम की दोस्ती वाले गाने में बकरियों वाले दृश्य को देखकर तो काफी लोग दुखित भी दिखे कि इतनी सुंदरता वाले देश का युद्ध ने क्या हाल कर दिया होगा..! वैसे बता दें कि अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैकसन की फिल्म ‘2.0’ के एक गाने की शूटिंग भी यूक्रेन में हो चुकी है. ये गाना रजनीकांत और एमी जैक्सन पर ही फिल्माया गया था. इस गाने का तमाम हिस्सा बाद में चेन्नई के एक स्टूडियो में भी फिल्माया गया जिसमें तमाम सारे स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें