
Happy Birthday Ram Charan: RRR स्टार राम चरण इस वजह से हैं टॉलीवुड के गोल्डन ब्वॉय, अल्लू अर्जुन से है खास रिश्ता
Ram Charan Birthday Special: साउथ में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने के बाद राम चरण फिल्म 'जंजीर' से बॉलीवुड में भी पैर जमाने की कोशिश की लेकिन यहां उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. इस बीच तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में राम चरण बड़ा नाम बन गए थे.

RRR Actor Ram Charan Birthday: तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर राम चरण (Ram Charan) आज (27 मार्च) अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच सिनेमाघरों में राम चरण और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर भी धूम मचा रही है. बर्थडे के मौके पर फैंस ने आरआरआर (RRR) को ढेर सारा प्यार देकर फैंस ने राम चरण को खास तोहफा दिया है. एक्टर राम चरण का जन्म 1985 में चेन्नई में हुआ था, वो साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के बेटे हैं. राम चरण ने साल 2007 में आई पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘चिरुथा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Also Read:
- Video : खत्म नहीं हुई उर्फी जावेद और अशनीर ग्रोवर की लड़ाई, क्या Urfi की इस 'बदतमीजी' का जवाब देंगे Ashneer ?
- Mehndi 2 : क्या आपको याद है रानी मुखर्जी की 'मेहंदी' ? जल्द आ रहा है फिल्म का पार्ट-2, ये होगी स्टारकास्ट
- जब प्रियंका चोपड़ा बनी थी मिस वर्ल्ड तो 7 साल के थे निक, सास ने बताया वहीं मौजूद था परिवार
साउथ में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने के बाद राम चरण फिल्म ‘जंजीर’ से बॉलीवुड में भी पैर जमाने की कोशिश की लेकिन यहां उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. इस बीच तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में राम चरण बड़ा नाम बन गए थे, वो अपने आप में एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें पूरी दुनिया की हर पीढ़ी प्यार करती है. राम चरण के 36वें जन्मदिन पर न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर की नैस्डैक बिल्डिंग में उनके हैप्पी बर्थडे के डिजिटल पोस्टर लगाए गए थे.
अल्लू अर्जुन से है करीबी रिश्ता
वहीं, इस बार फिल्म आरआरआर के पहले सप्ताह को सुपरहिट बनाकर फैंस ने अपनी तरफ से राम चरण को बर्थडे गिफ्ट दिया है. कमाई के मामले में फिल्म ने कई बड़ी मूवी को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि राम चरण और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन चचेरे भाई हैं. अक्सर इस बात को लेकर राम चरण की तुलना अल्लू अर्जुन से होती रही है. हालांकि जब दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने की बात आती है तो राम चरण कोई कसर नहीं छोड़ते.
View this post on Instagram
अच्छे डांसर भी है राम चरण
एक्टर राम चरण अपनी हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से लाखों लोगों का दिल जीता है। अच्छा एक्टर होने के साथ-साथ राम चरण बहुत ही अच्छे डांसर भी हैं. राम चरण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, एक्टिंग और डांसिंग के अलावा फैंस उन्हें उनके स्वभाव को लेकर भी काफी पसंद करते हैं.
यूक्रेनी बॉडीगार्ड की मदद की
राम चरण उन पहले कुछ अभिनेताओं में से थे जिन्होंने महामारी से पीड़ित लोगों की मदद की पेशकश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में राम चरण ने अपने उस यूक्रेनी बॉडीगार्ड की भी मदद की है, जो फिल्म आरआरआर की शूटिंग के समय 24 घंटे उनके साथ रहता था. ऐसी ही कई वजहें है जो राम चरण को बाकि कलाकारों से बेहद खास बनाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें