सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में किन्नर बहू का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने गुपचुप तरीके से शिमला में अभिनव शुक्ला से शादी की थी. इस वक्त रुबीना अपने लिए थोड़ा सा वक्त निकाल कर अभिनव के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है. हाल ही में रुबीना ने फिलिपीन्स हॉलिडे से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें नीले और सफेद रंग की बिकिनी में ये एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. दोनों ने नारियल पेड़ के पास खड़े होकर कई पोज़ दिए हैं. Also Read - Bigg Boss 14: राखी के पूरे शरीर पर 'I Love You Abhinav' लिखकर घूमने से भड़के एक्टर, बोले- पागल लग रही हो
श्रद्धा कपूर ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, धड़कते दिलों ने कहा- तेरे बिन मरजाईयां Also Read - Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट ने अपने घर में बताई दिल की बात, हां! पसंद है अली गोनी
Video: सपना चौधरी ने लाल सूट में किया गदर डांस, ‘गोली चल जावेगी…’ Also Read - Bigg Boss 14: राखी ने पार की सारी हदें, अपने पूरे शरीर पर लिखा 'आई लव यू अभिनव'...रुबीना ने कहा- 'गंदा'
View this post on Instagram
#peace
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on
‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में किन्नर बहू का किरदार निभाकर रुबीना दिलाइक को काफी लोकप्रियता मिली है. उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को शिमला में शादी की थी.